सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 May 2012, 20:44:04
पाली, आज पाली सीरवी समाज छात्रावास में आयोजित एक सभा में सीरवी महासभा के चुनाव सम्पन्न हूए। अखिल भरतीय सीरवी महासभा के नये अध्यक्ष के रुप में जोधपुर निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता श्री प्रेमप्रकाश जी सीरवी मनोनित किये गये है। व उपाध्यक्ष के लिए उज्जैन के डॉ. आर. एस. चौहान मनोनित हूए हैं. व देश भर के 62 कार्यसमिति के सदस्य भी चुने गये है।