सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 May 2012, 11:18:51

टुमकूर, टुमकूर स्थित वरीन इन्टरनेशनल स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत "फस्ट क्लाश" रहा हैं। यह स्कूल सीरवी समाज के श्री हेमराज सैणचा के प्रबंधन में संचालीत की जा रही है। गत वर्ष भी वरीन इन्टरनेशनल स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा मगर इस बार सुधार करते हूए सभी विद्यार्थी "फस्ट क्लाश" से पाल हूए है। हमारी ओर से वरीन के विद्यार्थियों, संचालकों व स्टाप को उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं।