सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 21 Apr 2012, 10:45:45

मारवाड़ जंक्शन, । कस्बे के ग्राम पंचायत भवन में सरपंच मनोहरसिंह केशावत ने बाल-विवाह रोकथाम ग्राम सभा बैठक में कहा कि वर्तमान के समय में बाल-विवाह एक अभिशाप है। इनको रोकने की जिम्मेदारी प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों की भी है। उस तबके को समझाने तथा बाल-विवाह के दुष्परिणाम के बारे में बताने की आवश्यकता है, जो बाल-विवाह में रूची रखते है। बाल-विवाह से किसी प्रकार का कोई लाभ नहीं होता वरन नुकसान अवश्य उठाना पड़ता है। अधिकतर बाल-विवाह जब जोड़े बालिग होते है तो टूट जाते है। जिससे अनावश्यक कठिनाई का सामना करता पड़ता है। ऐसी स्थिति को रोकने के लिये बाल-विवाह की रोकथाम ही कारागार उपाय है तथा हम सभी को समाज में कस्बे, वार्ड व गांव में ध्यान रखना चाहिए कि कोई बाल-विवाह तो नहीं हो रहा है। बैठक में पटवारी विजय किशन, ग्रामसेवक मोहनलाल परिहार, वार्डपंच वैभव शर्मा, प्रकाश शास्त्री, अब्दुल रहुफ खां मेव, हेमाराम, दिनेश नाथ, आंगनवाड़ी कार्यकर्तागण सहित कई जन उपस्थित थे।
साभार - दैनिक नवज्योति