सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 436 - 450 of 2179   Total 146 pages
Posted By : Posted Byकानाराम परिहार on 19 Jun 2014, 13:00:25
अखिल भारतीय सीरवी महासभा का वार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन 28 जून व 29 जून 2014 को श्री नारायणी सेवा संस्थान ,श्री नारायणी धाम, प्लोट न.28/199 ,लोनावला(महाराष्ट्र) में श्री पी.पी.चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में रखा गया है।आप सभी सादर आमंत्रित है ।
भंवर चौधरी(किसान केसरी)
राष्ट्रिय महासचिव
अखिल भारतीय सीरवी महासभा
संपर्क सूत्र : चंदुलाल भायल 0980097111..
Posted By : Posted By Dilip Kumar Seervi on 13 Jun 2014, 11:14:40
सीरवी समाज मैसूर (कर्नाटक) ने किया धर्मगुरु का अभिनंदन!
आईभक्त बेल के नियमों का पालन करें :दिवान श्री माधव सिहं
मैसूर! कर्नाटक सीरवी समाज (पंजी.) मैसूर के तत्वावधान में बुधवार को महावीर नगर,हल्ल्द्केरी मैसूर स्तिथ समाज भवन (बडेर) में आयोजित समारोह में आईपंथ के धर्मगुरु दीवान श्री माधव सिंह का समाज की और से अभिनंदन किया गया। समारोह में शामिल होने के लिए श्री आईमाताजी मंदिर (बडेर) पहुंचे धर्मगुरु दिवान श्री माधवसिंह ने माताजी की स्तुति,पूजा-अर्चना एवं मंगल आरती की। इसके पश्चात समाज की और से अध्यक्ष एवं सचिव सहित अन्य पदाधिकारियों ने धर्मगुरु दिवान श्री माधवसिंह जी का ..
Posted By : Posted By kailash mukati vip manawar on 12 Jun 2014, 21:44:45
अभा सिर्वी महा सभा की जिला परगना की बैठक संपन्न्
मनावर। अभा सिर्वी महा सभा की जिला परगना की बैठक मंगलवार को बलवारी हनुमान मंदिर में आयोजित की गई। जिसमें कुक्षी, मनावर, और गंधवानी तहसील के करीब 50 पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में विभिन्न् विषयों पर चर्चा की गई।
अभा सिर्वी महासभा जिला परगना की बैठक के मुख्य अतिथि विहिप के प्रांतीय संगठन मंत्री व समाज के युवाओं के प्रेरणश्रोत सोहनजी सोलंकी, विशेष अतिथिद्वय सिर्वी महासभा मप्र के प्रांतीय अध्यक्ष मनोहरलालजी मुकाती तथा जिला परगना अध्यक्ष टीकमजी पंवार थे। बैठक में विभिन्न् वक्ताओं ने अपने विचार रखे। सिर्वी संदेश पत्र..
Posted By : Posted By कानाराम परिहारo4, 13:57:16
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित सीरवी समाज की कई प्रतिभाओ ने प्राप्त किए अच्छै अंक..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 May 2014, 19:32:44
बेंगलोर।( मंगल सैणचा ) एक प्रेरणादायी सूक्ति है जो श्री पी पी चौधरी पर सटीक बैठती है "जब आप का काम बोलता है तो आप को चुप रहना चाहिए" ।
देश में 336 सांसदों वाली "टीम मोदी" के साथ देश में अच्छे दिन आ गए। इसमें सीरवी समाज के ऊर्जावान श्री प्रेम प्रकाश जी आगलेचा ( पी पी चौधरी ) ने भी प्रभावित उपस्थिति दर्ज करवायी है ।
श्री पी पी चौधरी ने सीरवी समाज को ऐसे समय पर राजनैतिक शिखर पर पहुंचाया जब देश में सकारात्मक राजनीति की लहर चली । सन् 1952 से आजतक हुए आम चुनावों सीरवी समाज को किसी भी राष्ट्रीय व प्रांतीय पार्टियों ने महत्व नहीं दिया था। पहला मौक़ा मिला जिसे हमने बड़ी समझदारी से भुनाने का ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 21 May 2014, 22:38:22
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित सांसदों के साथ पहली औपचारिक बैठक..
Posted By : Posted By कानाराम परिहाë
प्राकृतिक रुप से उत्पन्न शिवलिंग एवं महादेवजी की पावन धरा पाली जिले का ख्यात गांव सवराड़ ( शिवराजपुर) मे श्री आई माताजी की असीम कृपा से भव्य नव निर्मित श्री आई माताजी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, पाट स्थापना व अखण्ड ज्योत की स्थापना विक्रम संवत् 2071 ज्येष्ठ सुद..
Posted By : Posted By kailash mukati vip manawar on 21 May 2014, 16:23:26
पीपी चौधरी जी की जीत से सिर्वी समाज में हर्ष
मनावर। अ.भा.सिर्वी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीपी चौधरी जी के राजस्थान के पाली जिले से लोक सभा चुनाव जीतने पर मध्य प्रदेश सिर्वी समाज में हर्ष व्याप्त है।
गौरतलब है कि आजादी के बाद पहली बार भाजपा ने सिर्वी समाज के व्यक्ति को जन प्रतिनिधित्व का अवसर देकर अ.भा.सिर्वी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीपी चौधरी जी को पाली जिले से भाजपा का उम्मीदवार बनाया गया था। राजस्थान में बहुलता से रहने वाले सिर्वी समाज के मतदाताओं ने एकजुट होकर भारी मतदान कर उन्हें जीत के मुकाम तक पहुंचाया। उल्लेखनीय बात यह है कि भाजपा ने राजस्थान म..
Posted By : Posted By कानाराम परिहाë
पाली लोकसभा से भाजपा के श्री पी पी चौधरी भारी बहूमत के साथ जीत हासील की है आपने 4 लाख वोटो से मुन्नी देवी को हराया है जो आज तक का इतिहास है श्री पी पी साहब ने 66 प्रतिशत वोट प्राप्त कर एतिहासिक जीत दर्ज कर सीरवी समाज के साथ 36 कौम को खुश कर दिया है..
Posted By : Posted By Kailash Mukati VIP Manawar on 12 May 2014, 20:10:28
..
Posted By : Posted By Kailash Mukati VIP Manawar on 12 May 2014, 20:08:35
राजगढ़ मध्यप्रदेश मे 52 जोड़ो का सामुहिक विवाह संस्कार सम्पन्न् हुआ।
प्रस्तुति : श्री बाबुलाल कानालालजी परवार गुमानपुरा
खण्ड समन्वयक लोक स्व.विभग सरदारपुर (धार) म.प्र.
अध्यक्ष श्री आइजी विद्या पीठ शिक्षा समिति राजगढ़ (धार)
संचालक लक्ष्य कौचिंग क्लासेस राजगढ़ मोबा। 097550 68624
राजगढ़ (धार) निप्र क्षत्रिय सीरवी समाज ट्रस्ट राजगढ़ द्वारा आयोजित अष्टम सामूहिक विवाह दिनांक 2 मई 2014 आखातीज को श्री आईजी विद्या पीठ परिसर राजगढ़ मे सम्पन्न् हुआ। समारोह मे 52 जोड़ो का परिणय सस्कार सपन्न् हुआ। पंडित नंदकिशोर शर्मा धुलेट सहित 15 ब्राम्हणों ने विवाह की रस्म पूरी करवाई। समारोह ..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 24 Apr 2014, 22:10:53
सीरवी समाज के समस्त स्नेहीजन को आमन्त्रित करते हुए अत्यन्त हर्ष हो रहा है कि जगत जननी मां आईजी की असीम कृपा से श्री क्षत्रिय सीरवी समाज ट्रस्ट राजगढ द्वारा राजगढ नगर मे अष्टम सामुहिक विवाह समारोह का भव्य आयोजन वैशाख सुदी बीज , 1 मई 2014 गुरुवार व वैशाख सुदी तीज(अक्षय तृतीया) , 2 मई 2014 शुक्रवार को किया जा रहा है । इस शुभ अवसर पर आयोजित समस्त मांगलिक कार्यक्रमों मे आपकी सपरिवार उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढेगी। विनय स्वीकार करे अवश्य पधारे।
स्थान – श्री आईजी विद्यापीठ परिसर कुक्षी रोड़ , राजगढ (धार) म.प्र.
विनित- श्री क्षत्रिय सीरवी समाज ट्रस्ट राजगढ़ श्री आईजी विद्यापीठ र..
Posted By : Posted Byकानाराम परिहार कालापीपल on 06 Apr 2014, 21:46:03
जयपुर सीरवी समाज के संगठन अखिल सीरवी समाज एशोसिएशन जयपुर की आज एक महत्वपूर्ण मिटिंग हुई संगठन के अध्यक्ष श्री मदनसिंहजी ने बताया कि आने वाली 17 अप्रेल को अपने यहां लोकसभा का चुनाव होने जा रहा है इस मतदान के प्रति जागरुकता लाने के लिए सभी सदस्यों से अपील की गई आपने बताया कि हमारा नाम जहां भी वोटर लिस्ट मे हो हमे वहां जाकर न केवल मतदान करना है अपितु लोगो मे मतदान के प्रति चेतन करना दै तैकि ज्यादा से ज्यादा लोग वोट दे सके इतिहास मे पहली बार अपने समाज के प्रत्याशी को किसी राष्ट्रीय पार्टी ने टिकट दिया है । अपने समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपने नेतृत्व के कारण पहचान मिली है यह ..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 03 Apr 2014, 22:15:00
पाली लोकसभा से लोकप्रिय विद्वान उम्मीदवार श्री पी पी चौधरी के समर्थन मे अखिल भारतीय सीरवी महासभा कर्नाटक केरल गोआ द्वारा सभी प्रवासी राजस्थानी समाज की मिटिंग का जोरदार सफल आयोजन हुआ जिसमे श्री पी पी चौधरी की धर्म पत्नी श्रीमती वीणा पाणि ने सभी लोगो से तन, मन से पी पी चौधरी को सहयोग देकर भारी मतों से विजयी बनाने व मोदीजी को प्रधानमंत्री बनवाने मे मदद की अपील की उपस्थित लोगो ने न केवल तन मन बल्कि धन से भी सहयोग देने का वादा किया ।..