सीरवी समाज - मुख्य समाचार

डकैतों का नहीं लगा सुराग, पुलिस ने तहकीकात में ताकत झोंकी
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Aug 2014, 13:29:50
रायपुर थाना क्षेत्र में बांसिया गांव के पास कृषि फार्म नवादिया बेरा पर मंगलवार रात को परिवार के लोगों को बंधक बना 45 लाख की डकैती करने वाले बदमाशों का दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने डकैती की इस वारदात का राजफाश करने के लिए तहकीकात में ताकत झोंक दी है। घटनाक्रम से जुड़े हर उस पहलू को ध्यान में रखते हुए छानबीन की जा रही है, जिसको लेकर पुलिस को संदेह है। संदेह के दायरे में कुछ लोगों की भूमिका की जांच भी जा रही है, ताकि कोई ठोस क्लू हाथ लग सके। बदमाशों का पता लगाने के लिए दो स्पेशल टीमों में अनुभवी अफसरों पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है। उस रात को घटनास्थल के आसपास के मोबाइल टॉवर लोकेशन कॉल्स डिटेल को भी खंगाला जा रहा है। उल्लेखनीय है कि बांसिया गांव के निकट हाईवे से सटी करीब 20 बीघा जमीन को नरसिंगराम सीरवी ने एक साल पहले बेच दी थी। इसके बदले उसे मोटी रकम मिली थी, जिसमें से करीब साठ-सतर लाख रुपए तो उसने फार्म हाऊस पर मकान बनाने में खर्च कर दिए। कुछ राशि उधारी मांगने वाले लोगों को चुका दी, जबकि 38 लाख रुपए मकान में रखे थे। यह फार्म हाऊस हाईवे से करीब 100 मीटर की दूरी पर ही स्थित है, लेकिन हाईवे से यहां तक आने का कोई रास्ता नहीं है। फार्म हाउस पर वह अपनी प|ी, पुत्र पुत्री के साथ सो रहा था। मंगलवार रात करीब 1 बजे बोलेरो या कैंपर जीप को कुछ दूर खड़ी कर सात-आठ बदमाश उसके फार्म हाऊस पर आए थे। रात के अंधेरे में अचानक धावा बोलने से पीडि़तों ने बदमाशों का हुलिया तो नहीं देखा, लेकिन बताया जाता है उनमें से एक बदमाश नकाबपोश था। बदमाशों ने नरसिंगराम पर हमला कर उसे घायल कर दिया और बाद में उसे परिवार के सभी लोगों को एक कमरे में बंद कर दिया। एक अन्य कमरे में रखी अलमारी तोड़ कर बदमाश उसमें से 38 लाख रुपए नकद के साथ 240 ग्राम सोना 1 किलोग्राम चांदी के जेवरात लूट कर ले गए। साभार - दैनिक भास्कर