सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 391 - 405 of 2068   Total 138 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Sep 2013, 11:46:01
जोधपुर। सिटी स्टेशन से चलने वाली चार प्रमुख ट्रेनों का संचालन स्थाई तौर पर भगत की कोठी कर दिया गया है। रेलवे ने इसकी जानकारी यात्रियों को नहीं दी, दूसरी ओर गुपचुप तरीके से अपनी वेबसाइट पर इनके आरंभिक स्टेशन का नाम भी बदल दिया।
अब यात्री जोधपुर के लिए इन ट्रेनों की तलाश करते हैं तो ये वेबसाइट पर नजर ही नहीं आतीं। सिटी स्टेशन पर ट्रेनों का दबाव कम करने के लिए रेलवे ने कुछ समय पहले पुणे एक्सप्रेस, बेंगलुरु एक्सप्रेस, यशवंतपुर एक्सप्रेस व बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को जोधपुर की जगह भगत की कोठी से चलाना तय किया था। पहले ये ट्रेनें चलती तो भगत की कोठी तक ही थीं, लेकिन इनका शेड्..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार ( कालापीपल ) on 09 Sep 2013, 21:3
देश की राजधानी नई दिल्ली मे अपने समाज के लोग कभी से रह रहे है । जो बहूत कम संख्या मे है और वे भी दूर दूर क्षेत्र मे निवासरत है फिर भी पिछले वर्षों से कुछ जागरुक बन्धु जिनमे से श्री भंवरलालजी, राजुजी सीरवी, पेमारामजी, भोरारामजी, प्रतापजी, डॉ.बी एल., डॉ. प्रदीपजी, मनोहरजी सीरवी (HPCL) कैलाशजी, तारारामजी, माधवसिंहजी, धर्मारामजी, शोभारामजी, जोधारामजी, रामलालजी, विनोदजी, बगदारामजी, आदि ने दिल्ली मे भादवी बीज महोत्सव मनाने का निश्चय किया। इसकी तैयारिया इन लोगो ने काफी दिन पहले से ही कर ली थी । समारोह मनाने के लिए एक मांगलिक भवन किराए पर लिया गया और भादवी बीज के दिन सुबह 9 बजे से दीप प्रज्ज..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 09 Sep 2013, 19:41:56
सीरवी समाज की एकता देख गदगद हुए पाली लोकसभा के बीजेपी से प्रबल दावेदार व अ.भा. सीरवी महासभा के रास्ट्रीय अध्यक्ष पीपी चौधरी!!!

भादवी बीज पर मुंबई व महाराष्ट्र में सीरवी समाज द्वारा आई माता के अवतरण दिवस पर आयोजित विभिन्न समारोह में भाग लेने आए सीरवी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पी.पी. चौधरी ने मुंबई से छपने वाला अखबार प्रात:काल के कार्यालय जाकर प्रात:काल प्रधान संपादक सुरेश गोयल और मुंबई संस्करण के संपादक महिप गोयल सदिच्छा भेंट की। उन्होंने प्रात:काल से बात करते हुए कहा कि मुंबई व महाराष्ट्र में जिस तरह से सीरवी समाज व्यापार, शिक्षा, समाजसेवा में जो उन्नति की है उसका क..
Posted By : Posted By दिलीप कुमार सीरवी on 09 Sep 2013, 17:31:43
सीरवी समाज हैदराबाद आन्ध्र प्रदेश का ३१वा वार्षिक महोत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ, साथ ही भादवा सुदी दूज श्री आईमाताजी का 599 वा अवतरण दिवस विभिन्न कार्यक्रमों के बिच मनाया गया।
सिकंदराबाद पारसीगुट्टा स्थित श्री आईमाताजी मंदिर(बडेर) में श्री आईमाताजी के 599वा अवतरण दिवस पर मंदिर को पुष्पों एव लाइट्स से सजाया गया, सुबह से ही माताजी के दर्शन लिए भक्तो की भीड़ रही। भक्तो ने कतारबन्ध होकर दर्शन कर प्रसाद लिया,
इस अवसर पर वडेर मंदिर में ही रक्त दान शिविर(सुशिल भायल के सानिधीय में ) का आयोजन किया। इसमें बड़ी संख्या में लोगो ने रक्तदान किया।
सुबह 9:15 बजे गणेश वंदना व् आईमाताजी क..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 05 Sep 2013, 20:08:25
It was 5.45 PM and I get into a moderately crowded bus number 54 making trip from Broadway to Poonamallee. I saw an unattended bag laying middle of the bus and asked a man who knew local language to check nearby whom this bag pertain to. He asked all people surrounding (around 30 people) and nobody took responsibility of it. I was disturbed a bit and I started doubting on it. I further told him to inform bus conductor about this bag and I was stunned by hearing conductor’s replay. He told that “Let this bag be there, and I will check once trip is over”. I just got tempered by his insensitive and irresponsible comment. I get up and shouted “What if we are not alive till this trip is over” however there was no reaction from him for my anger and he just laughed. I was so annoyed on the people around as they do not even uttered a word in response to conductor’s behaviour. I just stick on to my seat and checked the bag by opening it and was able to make myself ascertain that there is nothing in the bag which may cause damage at public place. Finally after 45 min of travel one man (seemed like Behari) came from front portion of the bus and picked up the unattended bag. Still I was full of anger and thought to catch hold of and through this man out of the bus however somehow I was able to control my anger.

But this incident completely shook me from inside and left me with lot of questions as I have seen total insensitivity and un-alertness in the people towards ..
Posted By : Posted Byकानाराम परिहार कालापीपल on 03 Sep 2013, 17:19:52
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने समाज द्वारा भादवी बीज महोत्सव दिनांक 07-09-2013 को सभी बडेरों मंदिरों मे धुमधाम से मनाया जाएगा । इस बड़ी बीज के शुभ दिन पावन अवसर पर आयोजित समस्त धार्मिक व सामाजिक समारोहो मे नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान अन्तर्गत धर्मगुरु दीवान साहब के सानिध्य मे चल रहे अभियान मे सक्रीय भागीदारी निभाए तथा स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन यानि पहले स्वयं सुधरे फिर औरों को सुधारे की अनुपालना की जावे तथा मंदिर परिसर मे किसी भी प्रकार के नशा नही करने की चेतावनी दी जावे और सभी पदाधिकारियों सहित समस्त कार्यकारिणी से विचार विमर्श कर ठोस कार्यवाही करने की अपील की..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Sep 2013, 14:30:30
अमरीका: शहर छोड़ा खेती के लिए
मंगलवार, 3 सितंबर, 2013
एरिक जैकब,
खेती को अपनाने वाले मुनाफे से ज़्यादा आत्म-निर्भरता को तवज्जो दे रहे हैं.
अमरीकी समाज में एक ऐसा तबका उभर रहा है, जो अपनी जमी-जमाई नौकरी छोड़कर खेती करना पसंद कर रहा है.
कुछ तो अपने और अपने समुदाय के लिए बेहतर भोजन उपलब्ध कराना चाहते हैं. कुछ बस आत्मनिर्भर बनने के लिए खेती कर रहे हैं, तो बहुत से लोग अपने पूर्वजों की तरह मेहनत करके जीवन गुज़ारना चाहते हैं.
हालाँकि इस ट्रैंड के बारे में अभी तक ठोस आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं, मगर खेती-बाड़ी जीवनयापन का हमेशा से श्रमसाध्य तरीका रहा है.
ऐसे ही कुछ लोगों में हैं किमबर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 27 Aug 2013, 10:26:30
दूरदराज की जनता के कम समय में होंगे राजकार्य
भास्कर न्यूज, बगड़ी नगर। कस्बे में श्रीयादे मंदिर के सामने स्थित पटवार घर में सोमवार को उप तहसील कार्यालय का शुभारंभ सोजत उपखण्ड अधिकारी प्रेमाराम परमार ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर परमार ने कहा कि राज्य सरकार जनता के द्वार तक सरकारी सेवाएं देने के लिए विभिन्न प्रशासनिक कार्यालयों को खोलती है। इसी क्रम में बगड़ी ग्राम में उप तहसील कार्यालय खुलने से दूरदराज की जनता को कम से कम यात्रा करके कम समय में राजकार्य की सेवाएं उपलब्ध होंगी। समारोह के विशिष्ट अतिथि नायब तहसीलदार चिंरजीलाल व्यास, समाजसेवी भगवतसिंह जैतावत, सरप..
Posted By : Posted By दिलीप कुमार सीरवी on 21 Aug 2013, 12:26:56
पाली 20 अगस्त। एक शाम लाखोटिया महादेव के नाम' भक्ति संध्या में देशभर से पहुंचे गायकों ने बांधा समां, रातभर बरसता रहा भक्ति रस। और अतिथियों ने की शिरकत, मुख्य अतिथि के रूप में पधारे समाजसेवी, सीनियर एडवोकेट(सुप्रीम कोर्ट) और पाली लोकसभा से भाजपा की उम्मीदवारी से प्रबल दावेदार अखिल भारतीय सीरवी महासभा के रास्ट्रीय अध्यक्ष पीपी चौधरी लोगो ने किया स्वागत

भजन संध्या में पहुचे 50 हजार लोग और मेले में करीब डेढ़ लाख लोग पहुचे।

अखिल भारतीय सीरवी महासभा को मुख्य-अतिथि के रूप में जगह मिली।
समाजसेवी, सीनियर एडवोकेट(सुप्रीम कोर्ट) और पाली लोकसभा से भाजपा की उम्मीदवारी से प्र..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 12 Aug 2013, 18:30:51
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमति वसुंधराजी राजे दिनांक 27 जुलार्इ 2013 को आर्इ माताजी के दर्शन के लिए नारलार्इ स्थित जेकलजी मंदिर पधारने पर हार्दिक धन्यवाद। सीरवी समाज द्वारा अखिल भारतीय सीरवी महासभा के अध्यक्ष श्रीमान पी.पी. चौधरी (सिनियर एडवोकेट) के नेतृत्व में श्रीमति वुसुन्धराजी का सफलतापूर्वक भव्य स्वागत करने के लिए बहुत-बहुत बधार्इ। सीरवी छात्रावास जयपुर के लिए माननीय श्री नैनाराम जी परिहार (पूर्व अध्यक्ष अ.भा.सी.महासभा) द्वारा सन 2011 में रियायती दर पर सरकारी भूमि आवंटन हेतु पत्रावली राज्य सरकार को प्रेषित की गर्इ थी जिसकी सम्पूर्ण प्रशासनिक कार्यवाही अख..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 07 Aug 2013, 21:45:34
मुसलाधार बारिश व तेज बुखार के बावजूद महासभा अध्यक्ष श्री पी.पी. चौधरी के साथ किये दर्शन
नारलाई, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा का पाली जिले में आगाज सीरवी समाज के लिए गौरवशाली रहा। अखिल भारतीय सीरवी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पी.पी. चौधरी (सीनियर एडवोकेट) ने पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से आग्रह किया कि 27 जुलाई 2013 को संकल्प यात्रा के दौरान राजे जैकलजी आई माताजी मंदिर दर्शनार्थ पधारकर सीरवी समाज की आराध्य देवी आई माताजी से आशीर्वाद प्राप्त कर आगे की सुराज संकल्प यात्रा शुरु करे। उनसे यह भी निवेदन किया कि आ..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 04 Aug 2013, 13:24:36
दिनांक 29.07.2013 को श्री आई माताजी मंदिर बेलेपेट बंगलोर मे संत श्री अचलारामजी महाराज के सानिध्य मे चल रहे चातुर्मास कार्यक्रम मे नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान को लेकर एक बैठक अभियान के राष्ट्रीय समन्वयक श्री गोपारामजी पंवार के अध्यक्षता मे रखी गई।
राष्ट्रीय समन्वयकने इस अवसर पर स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन अर्थात पहले स्वयंसुधरे फिर औरों को सुधारे की अवधारणा से समाज के अग्रिम व्यक्ति पहले इन बातों पर अमल करे तो धीरे धीरे विश्व परिवर्तन भी संभव हो सकता है । श्री गोपारामजी नेनशे को नाश का द्वार बताते हुए कहा कि नशे से व्यक्ति के शरीर के साथ समाज व राष्ट भी खोखले होते..
Posted By : Posted By दिलीप कुमार सीरवी on 28 Jul 2013, 14:24:30
राजस्थान की पूर्व मुख्यमन्त्री श्रीमती वसुन्धरा राजे दिनांक 27.07.2013 को सुबह 9 बजे आई माताजी के दर्शन करने के लिए नारलाई स्थित जैकलजी मन्दिर पधारने पर सीरवी समाज द्वारा जोरदार स्वागत किया गया जिसमे सीरवी समाज के अखिल भारतीय सीरवी समाज के अध्यक्ष पी पी चौधरी, युवा नेता सुनील चोयल व् अन्य लोग मोजूद थे.दिलीप कुमार सीरवी..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 25 Jul 2013, 14:13:30
राजस्थान की पूर्व मुख्यमन्त्री श्रीमती वसुन्धरा राजेजी दिनांक 27.07.2013 को सुबह 9 बजे आई माताजी के दर्शन करने के लिए नारलाई स्थित जैकलजी मन्दिर पधार रही है सभी आई भक्तों व सीरवी समाज के धर्म प्रेमी सज्जनों से निवेदन है कि इस अवसर पर आप सभी पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढावे । अखिल भारतीय सीरवी महासभा के समस्त पदाधिकारियो,संरक्षक सदस्यो व सलाहकार सदस्यों से निवेदन है आप भी अनिवार्य रुप से पधारें।..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 22 Jul 2013, 15:33:14
सेवा में
जिला पुलिस अधीक्षक महोदया
पाली।

विषय :- मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु जोधपुर जिले की तर्ज पर पाली
जिले में भी विशेष अभियान चलाने बावत।
महोदया

उपयर्ुक्त विषयान्तर्गत निवेदन है कि जिला ग्रामीण पुलिस जोधपुर द्वारा पिछले 6 माह से मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान से अब तक एन.डी.पी.एस. के तहत 35 से अधिक प्रकरण दर्ज कर बड़ी मात्रा में नगदी और भारी तादाद में मादक पदार्थ बरामद कर तस्करों को जेल भिजवाया गया है। साथ ही स्वापक मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 68 र्इ के तहत कार्यवाही कर तस्करी से अर्जित ..
Result : 391 - 405 of 2068   Total 138 pages