सीरवी समाज - मुख्य समाचार

अभा सिर्वी महा सभा की जिला परगना की बैठक संपन्न्
Posted By : Posted By kailash mukati vip manawar on 12 Jun 2014, 21:44:45
अभा सिर्वी महा सभा की जिला परगना की बैठक संपन्न् मनावर। अभा सिर्वी महा सभा की जिला परगना की बैठक मंगलवार को बलवारी हनुमान मंदिर में आयोजित की गई। जिसमें कुक्षी, मनावर, और गंधवानी तहसील के करीब 50 पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में विभिन्न् विषयों पर चर्चा की गई। अभा सिर्वी महासभा जिला परगना की बैठक के मुख्य अतिथि विहिप के प्रांतीय संगठन मंत्री व समाज के युवाओं के प्रेरणश्रोत सोहनजी सोलंकी, विशेष अतिथिद्वय सिर्वी महासभा मप्र के प्रांतीय अध्यक्ष मनोहरलालजी मुकाती तथा जिला परगना अध्यक्ष टीकमजी पंवार थे। बैठक में विभिन्न् वक्ताओं ने अपने विचार रखे। सिर्वी संदेश पत्रिका के संपादक महेन्द्रजी राठौर ने समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का राष्ट्रीय सम्मान समारोह आयोजित करने का सुझाव दिया। जिला परगना अध्यक्ष टीकमजी पंवार ने समाज के जो लोग शासकीय कर्मचारी है उनका संघ बनाने तथा महिला संगठन बनाने पर जोर दिया जिसमें अध्यक्ष के अलावा तहसील और जिला महिला प्रतिनिधि की भी नियुक्त हो। प्रांतीय अध्यक्ष मनोहरलालजी मुकाती ने राजस्थान के पाली संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार सिर्वी समाज के प्रेम प्रकाश चौधरी के सांसद बनने पर उन्हें प्रदेश संगठन की ओर से बधाई देकर पूर्व वक्ताओं के विचारों का समर्थन किया तथा युवक युवती परिचय सम्मेलन कराने का सुझाव दिया। बैठक में पहली बार बड़ी संख्या उपस्थित मातृ शक्ति ने भी अपना-अपना परिचय दिया। मुख्य अतिथि सोहनजी सोलंकी ने संयुक्त परिवार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसके लाभ गिनाए। शिक्षा एवं पारिवारिक संस्कारों का जिक्र करते हुए नशामुक्त परिवार से घर में खुशहाली लाने का संदेश दिया। सर्वरोग निवारक तुलसी तथा गौमूत्र के गुणों का बखान कर आपने माता पिताओं से बच्चों को संस्कारी बनाने का आव्हान किया। समाज को अहंकार और नशे से बचने के प्रति आगाह करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि यदि इनसे नहीं बचे तो भविष्य में इसके समाज को घातक परिणाम होंगे। बडे लक्ष्यों के लिए समर्पण भी बडा चाहिए। समाज में तलाक न हो अेसे प्रयास करें। दूसरों की उन्न्ति पर ईर्ष्या नहीं बल्कि प्रसन्न्ता व्यक्त करें। अच्छाई को फैलाने के लिए प्रयास करने पडते हैं, जबकि बुराई अपने आप फैल जाती है। बैठक के पूर्व सभी पदाधिकारियों द्वारा सुंदरकाण्ड का पाठ कर हनुमान जी की आरती की गई। इस अवसर पर मनोहरजी मुकाती बड़वानी, टीकमजी पंवार लोहारी, महेन्द्रजी राठौर संपादक कापसी, कैलाद्गाजी मुकाती मनावर,राधेद्गयामजी मुकाती, जाजमखेड़ी, विक्रमजी चोयल अमलाल, मोहनजी बर्फा बड़दा, अद्गाोकजी राठौर सिंघाना, गोपालजी मुकाती मनावर, सुभाषजी आर्य गंधवानी, लक्ष्मणजी देवडा बालीपुर, बाबूलालजी गेहलोत कलवानी, भगवानजी काग गुलाटी,द्गांकरलालजी गेहलोत अध्यापक गुलाटी, देवाजी पटेल निगरनी, द्गांतिलालजी सनपडा टोंकी, गोपालजी परिहार जाजमखेडी, गोपालजी बर्फा सिंघाना, भरूलालजी आर्य गंधवानी, कैलाद्गाजी काग कुक्षी, लालजी सिंदडा कुराखाडाल सभ्ाी सपत्निक उपस्थित थे तथा श्रीमती मिश्रदेवी डेहरी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। संचालन विक्रम चोयल ने किया तथा आभार मोहन बर्फा ने माना। उक्त जानकारी सिर्वी महासभा के प्रांतीय मीडिया प्रभारी कैलाश मुकाती ने दी। फोटो 01 पदाधिकारियों द्वारा हनुमान जी की आरती करते हुए। फोटो 02 बलवारी में बैठक को संबोधित करते हुए अतिथिगण।