सीरवी समाज - मुख्य समाचार

सिर्वी समाज का प्रांतीय अधिवेशन जाजमखेड़ी मनावर में संपन्न्अधिवेशन में समाज के युवक युवतियों का प्रादेशिक परिचय सम्मेलन 25 - 26 अक्टूबर को बडवानी में आयोजित करने तथा समाज की जनगणना दो माह में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया।
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 17 Jul 2014, 16:34:42
सिर्वी समाज का प्रांतीय अधिवेशन जाजमखेड़ी मनावर में संपन्न् मनावर। रविवार को अ भा सिर्वी महासभा की म प्र इकाई का प्रांतीय अधिवेशन 13 जुलाई को ग्राम जाजमखेडी में संपन्न् हुआ। अधिवेशन में दूर दूर से आए समाज के सदस्यों ने शिरकत की। अधिवेशन में समाज के युवक युवतियों का प्रादेशिक परिचय सम्मेलन 25 - 26 अक्टूबर को बडवानी में आयोजित करने तथा समाज की जनगणना दो माह में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया। अभा सिर्वी महासभा की म.प्र इकाई का प्रांतीय अधिवेशन ग्राम जाजमखेडी में 13 जुलाई को आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश के विभिन्न् क्षेत्रों से आए समाजजनों ने उपस्थिति दर्ज कराई तथा अपने विचारों से अवगत कराया। इस अधिवेशन में सिर्वी समाज के वरिष्ठजनों ने एजेंडे के प्रमुख विषयों समाज की जनगणना करने तथा परिचय सम्मेलन आयोजित करने के अलावा सजातीय विद्यार्थियों की शिक्षा में आ रही समस्याओं पर भी विचार किया गया। इसके लिए समाज की ओर से अच्छे सुझाव भी आए। अन्त में जनगणना करने तथा परिचय सम्मेलन न्यूनतम शुल्क पर आयोजित करने पर सहमति बनी। अधिवेशन में अभा सिर्वी महासभा की म.प्र. इकाई के प्रांतीय अध्यक्ष मनोहरलालजी मुकाती, प्रांतीय संरक्षक डॉ राज बर्फा जी लोहारी, राष्ट्रीय सदस्य नेमाजी बर्फा राजगढ़, उज्जैन ट्रष्ट के सचिव नारायणजी पंवार, प्रांतीय महासचिव भगवानजी लचेटा, महिला एवं बालिका शिक्षा सचिव मिश्री देवीजी चौध्ारी डेहरी एवं डॉ जयाजी मुकाती मनावर तथा ग्राम जाजमखेड़ी के वरिष्ठ रूपालाल जी चोयल भी मंचासीन थे। स्वागत भाषण मनावर,कुक्षी,गंधवानी जिला परगना अध्यक्ष टीकमजी पंवार ने दिया। कार्यक्रम की रुपरेखा प्रांतीय महासचिव भगवानजी लचेटा ने रखी। पश्चात समाज का नाम रोशन करने वाले प्रतिभावान छात्र राहुल मुकाती का मर्चेन्ट नेवी जॉब ट्रेनिंग के लिए फ्रांस की राजधानी पेरीश पहुंचने पर बधाई स्वरूप मनोहर लालजी मुकाती व डां राज बर्फा जी ने राहुल के पिता कैलाश मुकाती का फूल माला से स्वागत कर राहुल के उज्जवल भविष्य का कांमना की। सर्वप्रथम मालवा क्षेत्र जिला परगना सरदारपुर,पेटलावद के अध्यक्ष बाबूलालजी चौधरी धुलेट ने शिक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में सिर्वी समाज के जो स्कूल चल रहे है उन्हें व्यवस्थित चलाने तथा उन पर ध्यान देने की जरूरत है।तथा परिचय सम्मेलन में आर्थिक समस्या के समाधान के लिए समाज ने चंदा देना चाहिए। प्रांतीय मीडिया प्रभारी कैलाश मुकाती मनावर ने कहा कि परिचय सम्मेलन ऐसे स्थान पर रख जाए जहां सारी सुविधा व आवागमन के साधन सहज उपलब्ध हो वेसे इन्दौर या उज्जैन भी उपयुक्त स्थान है। जबकि गोपाल आर्य गंधवानी का कहना था कि सामाजिक कार्यो में सभी समाजजनों को सहयोग करना चाहिए। वहीं इंदौर जिला संगठन के महासचिव अमितजी परिहार ने समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन इंदौर, उज्जैन या बड़वानी में रखना का सुझाव देते हुए कहा कि हर युवक युवती के परिजनों से 5100 रू की राशि ली जाए। बड़वानी जिलाध्यक्ष कालरामूजी लचेटा ने कहा कि यह सम्मेलन बड़वानी में आयोजित किया जाए तथा इसे नि:शुल्क रखा जाए। आयोजन स्थल के लिए आपने समाज के बड़वानी स्थित छात्रावास का सुझाव दिया। रतलाम परगना जिलाध्यक्ष जगदीशजी हम्मड़ रत्तागढ़खेड़ा ने व्यक्तिगत मत जाहिर किया कि परिचय सम्मेलन का यह आयोजन छोटे स्वरूप में ही करें बड़े स्तर पर नहीं। खरगोन परगना जिलाध्यक्ष राधश्यामजी पटेल अमलाटा ने कहा कि यह आयोजन बड़वानी में रखा जाए तथा परिचय सम्मेलन का शुल्क 2000रू प्रति युवक युवती के लिए रखा जाए। सामूहिक विवाह एवं परिचय सम्मेलन सचिव जगदीशजी चोयल बालीपुर ने कहा कि हम सभी की मंशा है कि परिचय सम्मेलन हो, लेकिन हमें समाज से भी जानना जरूरी है कि वह क्या चाहता है। कितनी बार देखा गया है कि हम सामूहिक विवाह के संबंध में गांवों में गए जहां पदाधिकारी घर पर ही पुत्र-पुत्रियों का विवाह करते हैं और बाते करते हैं सामूहिक विवाह की। इस पर हम सभी को चिंतन करना पड़ेगा। परिचय सम्मेलन करने में काफी परेशानी आएगी। आपने कहा कि परिचय सम्मेलन नि:शुल्क होना चाहिए। इस आयोजन में लगने वाले धन के लिए समाज के भामाशाहों को आगे आना चाहिए। प्रांतीय शिक्षा सचिव नरेन्द्रजी सिर्वी कुक्षी ने कहा कि आज हमारे समाज को परिचय सम्मेलन की आवश्यकता क्यों हुई? आज हमारे समाज में शिक्षा के क्षेत्र में बालिकाएं आगे हैं। जबकि बालकों का स्तर गिर रहा है। इसके लिए पहले निचले स्तर पर प्रत्येक गांव में जाकर लोगों को पूछना पड़ेगा। विशेष अथिति डॉ. राज बर्फाजी का कहना था कि किसी के भी विचार को नजर अंदाज नहीं करें। हमें सभी के विचार जानना जरूरी है। हम खेतिहर किसान है। परिचय सम्मेलन का स्वरूप कैसा हो इस पर गहन विचार करने की आवश्यकता है। आपने आगामी कार्तिक पूनम को परिचय सम्मेलन रखने का सुझाव दिया। विशेष अथिति नारायणजी पंवार रतनपुरा ने कहा कि हम यहां मंथन के लिए ही आए हैं ताकि मक्खन निकले। हमें प्रत्येक गांव जाकर मंथन करना है। हमारे यहां महिलाओं की भी प्रदेश स्तर की कार्यकारिणी बनानी चाहिए। आपने परिचय सम्मेलन का शुल्क न्यूनतम रखने की सलाह दी। डॉ जयाजी मुकाती मनावर ने युवक युवती परिचय सम्मेलन किए जाने पर जोर देते हुए कहा कि हमें यह पता नहीं है कि कहां-कहां कितने पढे लिखे लड़के लड़कियां है। आपने भी परिचय सम्मेलन शुल्क कम से कम रखने का सुझाव दिया। अधिवेशन में मुख्य अथिति प्रांतीय अध्यक्ष मनोहरलालजी मुकाती बड़वानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज के बच्चों के लिए संचालित हो रही स्कूल की समस्याएं जानें। आपने समाज की जनगणना को दो माह में पूरी करने की बात कही। सामूहिक विवाह के संबंध में आपने कहा कि समाज के कुछ लोग यदि घर पर विवाह आयोजित करते हैं तो उन्हें करने दें। कम से कम कुछ लोग तो जुड़े रहेंगे। युवक युवती परिचय सम्मेलन प्रदेश स्तर का रखें जिसे देखने के लिए राष्ट्रीय स्तर के समाज के लोग आएं। परिचय सम्मलन कराने के लिए मुझे कई फोन आए। परिचय सम्मेलन का शुल्क भले ही न्यूनतम रखा जाए लेकिन नि:शुल्क नहीं रखा जाए क्योंकि बिना शुल्क की किसी भी चीज का महत्व नहीं है। आपने यह सुझाव भी दिया कि भादवी बीज प्रत्येक गांव में मनाई जाए। जहां नहीं मनाई जाएगी वहां महा सभा के एक एक व्यक्ति जाकर लोगों को जागृत करें। मैं 1974 से समाज से जुड़ा हूं। 1984 से सक्रिय हुआ हूं। अब स्थिति यह है कि मैं समाज में सभी को जानता हूं। परिचय सम्मेलन क्षेत्रीय नहीं, बल्कि वृहद रूप मे होना चाहिए। आगामी 25-26 अक्टूबर को परिचय सम्मेलन बड़वानी में समाज के छात्रावास में कराने की बात कही। अर्थ व्यवस्था के संबंध में आपने कहा कि कुछ राशि पंजीयन शुल्क से आएगी। शेष के लिए इस कार्यक्रम में आने वाले समाज के भामाशाहों अर्थात दानदाताओं को 5000 रू, 11000 रू और 21000 रू के हम सदस्य बनाएंगे। समाज के प्रतिभाशाली व निधर्न बच्चों को आर्थिक सहायता देने की भी बात कही। आपने परिचय सम्मेलन में समाज के मेधावी विद्यार्थियों एवं बाहर से आने वाले समाजजनों का सम्मान करने का भी सुझाव दिया। संचालन सूचना तकनीकी सचिव मुकेशजी गेहलोत डेहरी ने किया तथा आभार मनावर संगठन तहसील अध्यक्ष राधोश्यामजी मुकाती जाजमखेड़ी ने माना। फोटो:-मां आईजी की आरती करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष मनोहरलाल जी मुकाती। फोटो:-अधिवेशन को संबोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष मनोहरलाल जी मुकाती फोटो:-अधिवेशन में उपस्थित कार्यकारिणी सदस्य।