सीरवी समाज - मुख्य समाचार

सीरवी समाज मैसूर (कर्नाटक) ने किया धर्मगुरु का अभिनंदन!
Posted By : Posted By Dilip Kumar Seervi on 13 Jun 2014, 11:14:40
सीरवी समाज मैसूर (कर्नाटक) ने किया धर्मगुरु का अभिनंदन! आईभक्त बेल के नियमों का पालन करें :दिवान श्री माधव सिहं मैसूर! कर्नाटक सीरवी समाज (पंजी.) मैसूर के तत्वावधान में बुधवार को महावीर नगर,हल्ल्द्केरी मैसूर स्तिथ समाज भवन (बडेर) में आयोजित समारोह में आईपंथ के धर्मगुरु दीवान श्री माधव सिंह का समाज की और से अभिनंदन किया गया। समारोह में शामिल होने के लिए श्री आईमाताजी मंदिर (बडेर) पहुंचे धर्मगुरु दिवान श्री माधवसिंह ने माताजी की स्तुति,पूजा-अर्चना एवं मंगल आरती की। इसके पश्चात समाज की और से अध्यक्ष एवं सचिव सहित अन्य पदाधिकारियों ने धर्मगुरु दिवान श्री माधवसिंह जी का स्वागत किया। इस अवसर पर उपसिथत आई भक्तो को सम्बोधित करते हुए कहा की लगभग पांच सौ वर्ष पूर्व आईमाताजी ने आईपंथ की स्थापना कर अपने भक्तो को अन्धविश्वास,रूढ़ियों व् आडंबरों से दूर रहने का उपदेश दिया। माताजी ने आईपंथ के अनुयायियों के जीवन कल्याण के लिए बेल के ग्यारह नियमों का अनमोल मंत्र दिया और भक्तों से अपने जीवन में नियमित रूप से इन नियमों का पालन करते हैं, उनका जीवन निश्चित रूप से सुख व् शांतिपूर्वक व्यतीत होता हैं। माताजी की कृपा से सीरवी समाज दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है। सामाजिक एकता एवं संगठन शक्ति के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने कहा की समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इस बात का ध्यान रखना चाहिए और एकजुट व् संगठित होकर समाज को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए। इस अवसर पर कर्नाटक सीरवी समाज के अध्यक्ष, रतन लाल चोयल हरिराम चोयल भेराराम सोलंकी ओगडराम हामड ढगलाराम चोयल सीरवी समाज के आर एस रोड बढ़ेर के पूर्व अध्य्क्ष पुखराज मादावत सहित समस्त कार्यकारणी, महिला मंडल अध्यक्ष विभिन्न सामाजिक संगठनों/ संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपसिथत थे। नरेंद्र राठौड़ मैसूर (कर्नाटक)