सीरवी समाज - मुख्य समाचार

एक ऊर्जावान व्यक्तित्व ने कराया सीरवी समाज को "अच्छे दिनों" का आगाज
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 May 2014, 19:32:44
बेंगलोर।( मंगल सैणचा ) एक प्रेरणादायी सूक्ति है जो श्री पी पी चौधरी पर सटीक बैठती है "जब आप का काम बोलता है तो आप को चुप रहना चाहिए" । देश में 336 सांसदों वाली "टीम मोदी" के साथ देश में अच्छे दिन आ गए। इसमें सीरवी समाज के ऊर्जावान श्री प्रेम प्रकाश जी आगलेचा ( पी पी चौधरी ) ने भी प्रभावित उपस्थिति दर्ज करवायी है । श्री पी पी चौधरी ने सीरवी समाज को ऐसे समय पर राजनैतिक शिखर पर पहुंचाया जब देश में सकारात्मक राजनीति की लहर चली । सन् 1952 से आजतक हुए आम चुनावों सीरवी समाज को किसी भी राष्ट्रीय व प्रांतीय पार्टियों ने महत्व नहीं दिया था। पहला मौक़ा मिला जिसे हमने बड़ी समझदारी से भुनाने का परिणाम ही है कि आज समाज के पहले योग्य सांसद श्री पी पी चौधरी समाज का गौरव बढ़ा रहे है । राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे व भाजपा के श्रेष्ठ नेतृत्व ने श्री पी पी चौधरी पर विश्वास जताया बदलें में लगभग चार लाख मतों से विजय के साथ पाली संसदीय क्षेत्र की जनता ने राजस्थान के ग्रामीण बाहुल्य संसदीय क्षेत्र में सबसे बड़ी जीत दिलाई । श्री पी पी चौधरी की राजस्थान में जयपुर व जोधपुर के शहरी क्षेत्रों के बाद तीसरी सबसे बड़ी जीत रही । इस शानदार जीत के पीछे जो मेहनत व एकाग्रता श्री पी पी चौधरी ने की उसकी प्रशंसा शब्दों में नहीं की जा सकती है । मोदीजी व सीरवी समाज के बीच एक सेतु बना कर श्री पी पी चौधरी ने अपना काम कर दिया अब समाज का कर्तव्य बनता है कि पी पी साहब के हाथ और मज़बूत करे । समाज में सकारात्मक सोच के साथ अब सर्वांगीण विकास को बल देना होगा। हमें पाली लोकसभा क्षेत्र की हर छोटी बड़ी गतिविधियों पर पैनी नज़र रखकर उसकी सटीक जानकारी पी पी सर तक पहुंचानी होगी । हम कैसे कृषक समाज से व्यापारिक समाज में बदल रहे है वैसे ही पाली क्षेत्र में समस्या न बनकर समाधान के प्रतीक बने । मोदी सरकार के गठन के साथ ही दिल्ली में सांसद श्री पी पी चौधरी के गत दो तीन दिन अति व्यस्त रहे। आप केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री श्री नीतिन गटकरी,श्री गोपीनाथ मुण्डे के साथ साथ अन्य मंत्रियों,सासंदो व भाजपा नेताओं से मुलाक़ातें कर अपने क्षेत्र के बारे में अवगत कराया । मेल-मिलाप के इस सिलसिले को हमें आगे भी जारी रखना होगा । आजकल सीरवी समाज 100 से भी अधिक संसदीय क्षेत्र में निवास कर रहा है इस बात को भी समझना व समझाना होगा । मुझे भी गत दो-तीन साल से पी पी साहब के साथ काम करने का मौक़ा मिला। धुन के पक्के व लक्ष्य प्राप्ति तक सतत् प्रयास में कोई गुंजाईश न छोड़ने वाले ज़िद्दी कर्मवीर पर सीरवी समाज को आज गर्व है। अखिल भारतीय सीरवी महासभा के अध्यक्ष बनते ही समाज की गतिविधियों को आगे बढ़ाया अब पाली संसदीय क्षेत्र को पंख लगायेंगे सासंद श्री पी पी चौधरी ।