सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 1876 - 1890 of 2175   Total 145 pages
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर
बिलाड़ा, राजकीय मरुधर केसरी रेफरल चिकित्सालय में बुधवार को अव्यवस्थाओं के चलते ग्रामीणों ने साढ़े ग्यारह से बारह बजे तक रोष जताते हुए विभागीय उच्चाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। चिकित्सा प्रभारी के अनुसार चिकित्सक सीएस आसेरी की शिविर में ड्यूटी लगाई गई है। वहीं महिला चिकित्सक अनिता शर्मा सुबह साढ़े ग्यारह बजे अनुमति लेकर पेशी पर गई। इस दौरान अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगने पर ग्रामीणों ने चिकित्सा प्रभारी पंकज के राय को घेर लिया और उनसे डॉक्टरों के नहीं होने की वजह जानी। बाद में ग्रामीणों ने पालिका अध्यक्ष दुर्गादेवी सीरवी को अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं क..
Posted By : कैलाश मुकाती vip manawar
मनावर (मध्य प्रदेश)- क्षत्रिय सीरवी समाज ने शुक्रवार को आई माता काजन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से पूरे देश में मनाया गया। और इसी तरह मनावर में राज्य मंत्री रंजना बघेल; महिला एवं बाल विकास विभाग ने भी झांकी में शामिल होकर आई माताजी की पूजा-अर्चना कर समाजजनों को शुभकामनाएं दी शोभायात्रा जुनीमनावर मंदिर से प्रारंभ होकर नयापुरा होते हुये दुर्गा मंदिर,से क्रांति चौपाठी ,मालवी चैपाठी,दनादना चौपाठी होते हुए वापस मंदिर पहुंची। वहां माताजी की आरती कर प्रसादी वितरण कर सभी ने भोजन ग्रहण किया। जुलूस में राज्यमंत्री के साथ एस.डी.एम. बी.एस. सोलंकी,एस.डी.ओ.पी., पी.एस.मीणा, कैलाश मुकाती ,मुकेश म..
Posted By : -मानाराम परिहार व वेदप्रकाश पाण्डेय vedp
बेंगलोर। श्री सीरवी सेवा संघ कर्नाटक ट्रस्ट का चौदहवां वार्षिक सम्मेलन तथा भादवी बीज पर्व शुक्रवार को श्री आईमाता टेम्पल स्ट्रीट, रूपेन अग्रहारा स्थित संघ भवन (बडेर) में अत्यन्त उल्लासमय वातावरण में श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ धूमधाम से मनाया गया। दिन भर चले कार्यक्रम में ब‹डी संख्या में समाज के लोगों ने सपरिवार उत्साह व उमंग के साथ भाग लिया तथा पूरे आयोजन के दौरान श्रद्धा,भक्ति और विश्वास की त्रिवेणी का संगम देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत शोभायात्रा से हुई। परम्परागत तरीके से सजाये गये वाहन पर आईमाता का चित्र रख कर पूजा-अर्चना की गयी और उसके पश्चात शोभायात्रा स..
Posted By : साभार - दैनिक नवज्योति- जोधपुर
जोधपुर। शहर में दोपहर बाद हुई मूसलाधार बरसात से जनजीवन चौपट हो गया। कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। मंडोर ब्रिज के पास चल रहे निर्माण कार्य के दौरान पत्थर गिरने से वहां अफरा तफरी मच गई। रामेश्वर नगर में पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाना पड़ा। तिंवरी के चंटालिया गांव में ट्रांसफार्मर जलने से क्षेत्र में आग भड़क गई। मौसम विभाग ने रात आठ बजे तक जोधपुर शहर में 47.2 मिमी बरसात रिकार्ड की है। इसके साथ ही शहर में अब तक 592 मिमी बरसात हो चुकी है जो औसत से कई गुना ज्यादा है। शहर के प्राचीन जलाशय राणीसर पदमसर में तीन सीढ़िया ही खाली रह गई है, रात को अगर मूसलाधार हो..
Posted By : साभार - दैनिक नवज्योति- जोधपुर

जैतारण। पालिका प्रशासन की कथित लापरवाही के चलते शहर में लंबे समय से पालिका क्षेत्र में बढ़ते अतिक्रमणों पर अंकुश नहीं लगाए जाने से यहां अतिक्रमणों की बाढ़ आई हुई है। पालिका द्वारा अपने अधिकारों का सख्ती के साथ प्रयोग नहीं करने से शहरभर में कोई भी खाली जगह पर लोग काबिज होकर कच्चे व पक्के निर्माण कार्य कर रहे हैं। मगर पालिका प्रशासन मूकदर्शक बन बैठी है। शहर में दिन-ब-दिन बढ़ते अतिक्रमणों के चलते शहर का हुलिया भी अब धीरे-धीरे बदलने लगा है। पालिका द्वारा यद्यपि अतिक्रमणों को हटाने के लिए कई मर्तबा शहर में सार्वजनिक सूचनाएं प्रसारित की, मगर अतिक्रमण हटाने के नाम पर नगरपालि..
Posted By : साभार - दैनिक नवज्योति- जोधपुर
सोजत। प्राचीन ऐतिहासिक एवं धार्मिक नगरी सोजत के रक्त रंजित इतिहास के साथ साथ धार्मिक आस्था के बीच परवान चढ़ती अध्यात्म की ज्योति तथा सुर्ख मेहन्दी की आभा ने इसे अन्तर्राष्टीय मानचित्र पर प्रसिद्धि दिलवाई है। यह भूमि देवताओं की क्रीड़ा स्थली एवं ऋषि मुनियों की तपो भूमि प्राचीन सभ्यताओ की समकालीन रही है। शास्त्रों में शुद्धदेती के नाम से प्रसिद्ध इस नगरी के नाम का सफर भी बड़ा ही रोमांचक एवं रोचक रहा है। आबू और अजमेर के बीच किराड़ू लोद्रवा के पुंगल राज के दौरान पंवारों का यहां पर भी राज था तथा राजा त्रंबसेन त्रववसेन सोजत पर राज करता था तब इस नगरी का नाम त्रंबावती नगरी हुआ कर..
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर
मारवाड जंक्शन. गुडा केशर सिंह गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में पिछले छह दिन से जारी तालाबंदी शिक्षकों की नियुक्ति के बाद समाप्त हो गई। मंगलवार से विद्यालय में सुचारू रूप से शिक्षण कार्य शुरू हो गया। पिछले नौ सितम्बर को विद्यालय में रिक्त पडे शिक्षकों के पद भरने की मांग को लेकर सरपंच श्रीमती शोभा कंवर की अगुवाई में ग्रामीणों ने विद्यालय पर तालाबंदी कर दी थी। ग्रामवासियों ने सोमवार को विधायक केसाराम चौधरी की उपस्थिति में ब्लॉक शिक्षा अघिकारी कार्यालय पर भी नारेबाजी कर प्रदर्शन किया था।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 15 sept. 2010 at 12.16noon )..
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर
पाली । जिलेभर में मंगलवार को अच्छी बारिश हुई। किसी कस्बे में मध्यम तो कहीं रिमझिम बारिश के समाचार है। बारिश से वातावरण में शीतलता का शुमार हो गया।मारवाड जंक्शन. कस्बे में मंगलवार को जमकर वर्षा हुई, जिससे नदी-नालों में पानी उफान से बहा। इससे यातायात भी प्रभावित हुआ। मंगलवार सवेरे से ही वर्षा शुरू हो गई, जो एक बजे तक जारी रही। इससे मुक्तिधाम नाले सहित अन्य नदी-नालों में पानी आया।
बगडी नगर. कस्बे सहित आसपास के गांवों में सुबह शुरू हुआ बारिश का क्रम दोपहर तक जारी रहा। कुछ समय बाद देर शाम सात बजे फिर से तेज बारिश का क्रम शुरू हो गया। इससे लोगों को राहत मिली। बारिश के चलते लीलड..
Posted By : साभार -राजस्थान पत्रिका पाली
जयपुर. बिल गेट्स की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट बुधवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी और राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के साथ एक करार करेगी। दोनों यूनिवर्सिटी और उनसे संबद्ध कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के ड्रीम स्पार्क कार्यक्रम के तहत कई प्रोग्राम की सुविधाएं निशुल्क दी जाएंगी।
ड्रीम स्पार्क से पूरे होंगे सपने
राजस्थान यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क अधिकारी भूपेन्द्रसिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर 12:30 बजे कुलपति सचिवालय में माइक्रोसॉफ्ट की ओर से राष्ट्रीय प्रभारी मूर्ति उप्पलुरी व यूनिवर्सिटी की ओर से कुलपति प्रो. एडी सावंत एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे। यून..
Posted By : साभार -राजस्थान पत्रिका पाली)
पाली, जोजावर के जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में चयन के लिए परीक्षा के आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदन पत्र जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक, प्राथमिक), खंडशिक्षा अधिकारी, तहसील मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय जोजावर से प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 30 सितंबर रखी गई है। यह जानकारी नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ने दी।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 15 sept. 2010 at 12.16noon )..
Posted By : साभार -राजस्थान पत्रिका पाली
पाली । इन्द्रदेव ने दो वर्ष तक लगातार जिले से मुंह मोडे रखा, लेकिन इस बार लोगों के प्यासे कंठ और सूखे खेत देखकर उनका दिल भर आया। परिणाम यह हुआ कि इन्द्र इस बार जिले में अमृत बरसाकर पिछली कमी की भरपाई कर रहे हैं। जिले में औसत वर्षा 455 मिली मीटर की तुलना में अब तक 506.66 मिली मीटर बारिश दर्ज हुई है। जिले के बांधों में पानी की आवक से किसानों के चेहरों पर प्रसन्नता छा गई है। पेयजल को लेकर जलदाय विभाग की चिंता भी खत्म हो गई है।
अब इतनी हुई वर्षा
जिले में सबसे अधिक वर्षा बाली तहसील में 758 मिली मीटर तथा सबसे कम रोहट में 321 मिली मीटर हुई है। पाली में 332 मिली मीटर, देसूरी में 514, सोजत में 503, मारव..
Posted By : साभार -राजस्थान पत्रिका पाली
जोधपुर . मारवाड़ में सोमवार को बारिश की झड़ी लगी रही। जोधपुर सहित आस-पास के क्षेत्र में रविवार रात शुरू हुआ वर्षा का क्रम सोमवार को भी जारी रहा। जोधपुर में बीते २४ घंटों में करीब 58.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। बालेसर में मूसलाधार से निकटवर्ती कुई इंदा में गंगासागर बांध टूट गया। बस्तवा सुड गांव में सिंचाई विभाग का बांध ओवर फ्लो हो गया। बाड़मेर में सोमवार सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक बारिश हुई। इन तीन घंटों में 38 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।
जैसलमेर के फलसूंड में सुबह 5 बजे से 8 बजे तक तेज बारिश हुई। बिलाड़ा तहसील के गांवों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। शेरगढ़ में रविवार त..
Posted By : (साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर)
सोजत,सीरवी समाज के धर्मगुरु एवं पूर्व काबिना मंत्री माधवसिंह दीवान नेकहा है कि जीवन में सच्चाई और ईमानदारी के गुण अंगीकार कर लेने से जीवन में समृद्घि के साथ ही सुख शांति प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि धर्म के मार्ग पर चलने व अपने धन को परोपकार के कार्यों में खर्च करने से मनुष्य को जीवन में आत्म संतुष्टिï भी प्राप्त होती है।
दीवान सोमवार को निकटवर्ती खोखरा ग्राम के नया रेलिया बेरा पर आयोजित धर्म सभा में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भगवान इंद्र की कृपा से हमारा जिला अकाल के चंगुल से मुक्त हो गया है। पर्याप्त वर्षा के हो जाने से इस ..
Posted By : साभार -राजस्थान पत्रिका पाली
पाली,शहर में सोमवार को दोपहर तक रुक रुक कर बारिश का दौर चला जिससे मौसम सुहावना हो गया। सोमवार को सुबह से ही आकाश में बादलों का जमावड़ा रहा।
करीब ग्यारह बजे कुछ देर के लिए फुहारें पड़ी। दोपहर तक रुक रुक कभी हल्की तो कभी रिमझिम बरसी बारिश की बूंदों से वातावरण में ठंडक घुल गई।
सोजत रोड, कस्बे में सोमवार को दिनभर रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। आकाश में बादल छाए रहने से सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए। दिन में कई बार कभी तेज तो कभी धीमी बारिश हुई।
निम्बोल, कस्बे में सोमवार को करीब एक बजे रिमझिम बारिश को दौर शुरू हुआ। आधे घंटे तक हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया। दिनभर आकाश में बादल ..
Posted By : साभार -राजस्थान पत्रिका पाली
पाली । जवाई के पानी से प्यास बुझा रहे शहरवासियों के हलक अब एकमाह तक हेमावास बांध तर करेगा। जवाई-पाली पाइपलाइन में शीघ्र ही एक माह का क्लोजर लेकर हेमावास का पानी शहर को दिया जाएगा। यह निर्णय रविवार को हेमावास स्थित सिंचाई विभाग के रेस्ट हाउस में जिला कलक्टर नीरजकुमार पवन की अध्यक्षता में आयोजित हेमावास जल वितरण कमेटी की बैठक में किया गया। सिंचाई के लिए हेमावास बांध कमांड क्षेत्र के किसानों को पानी देने के मुद्दे पर निर्णय एक माह बाद
होने वाली बैठक तक स्थगित कर दिया गया।
जल संसाधन, जलदाय विभाग के अधिकारियों, जल वितरण समिति के पदाधिकारियों तथा काश्तकारों की मौजूदगी म..