सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार -राजस्थान पत्रिका पाली 
	
	
जोधपुर . मारवाड़ में सोमवार को बारिश की झड़ी लगी रही। जोधपुर सहित आस-पास के क्षेत्र में रविवार रात शुरू हुआ वर्षा का क्रम सोमवार को भी जारी रहा। जोधपुर में बीते २४ घंटों में करीब 58.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। बालेसर में मूसलाधार से निकटवर्ती कुई इंदा में गंगासागर बांध टूट गया। बस्तवा सुड गांव में सिंचाई विभाग का बांध ओवर फ्लो हो गया। बाड़मेर में सोमवार सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक बारिश हुई। इन तीन घंटों में 38 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। 
जैसलमेर के फलसूंड में सुबह 5 बजे से 8 बजे तक तेज बारिश हुई। बिलाड़ा तहसील के गांवों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। शेरगढ़ में रविवार तेज बारिश के बाद सोमवार भी रुक-रुक कर बारिश होती रही। वहां 55 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। पीपाड़, आसोप व धुंधाड़ा में भी बारिश हुई। बालेसर में सोमवार सुबह 4 से 8 बजे तक मूसलाधार बारिश हुई। फलौदी रोड के पास दो घंटे तक रास्ता अवरुद्ध रहा।
शहर के कई इलाकों में पानी भरा 
बारिश से जोधपुर शहर की सड़कें लबालब हो गई। कलेक्ट्रेट, खतरनाक पुलिया, गौरव पथ और एमडीएम अस्पताल के पास पानी भर जाने के कारण यातायात प्रभावित हुआ। बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया। बासनी औद्योगिक क्षेत्र की एक इकाई में बिजली गिरने से एक कर्मचारी को हल्का झटका लग गया। चौखा गांव की काली बेरिया बस्ती स्थित डाली बाई के मंदिर के पास बारिश के पानी से तीन झोपड़े डूब गए। पाबूपुरा की बस्तियों में भी पानी भर गया।
यहां है खतरे की संभावनाएं
बारिश के कारण शेरगढ़ के बालेसर थाना क्षेत्र में बस्तवा सुड गांव में सिंचाई विभाग का बांध ओवर फ्लो हो गया। इससे आस-पास की ढाणियांे में खतरा है। - चौखा गांव की काली बेरिया बस्ती स्थित डाली बाई के मंदिर के पास बारिश के पानी से तीन झोपड़े डूब गए। वहीं पाबूपुरा की बस्तियों में भी पानी भर गया। - मंडोर क्षेत्र के रोहिला कला में नाबाड़ों का नाडा में पानी खतरे के निशान तक पहुंच गया। इसकी पाल कमजोर होने से कभी भी टूट सकती है। 
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 14 sept. 2010 at 11.25AM )