सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : कैलाश मुकाती vip manawar

मनावर (मध्य प्रदेश)- क्षत्रिय सीरवी समाज ने शुक्रवार को आई माता काजन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से पूरे देश में मनाया गया। और इसी तरह मनावर में राज्य मंत्री रंजना बघेल; महिला एवं बाल विकास विभाग ने भी झांकी में शामिल होकर आई माताजी की पूजा-अर्चना कर समाजजनों को शुभकामनाएं दी शोभायात्रा जुनीमनावर मंदिर से प्रारंभ होकर नयापुरा होते हुये दुर्गा मंदिर,से क्रांति चौपाठी ,मालवी चैपाठी,दनादना चौपाठी होते हुए वापस मंदिर पहुंची। वहां माताजी की आरती कर प्रसादी वितरण कर सभी ने भोजन ग्रहण किया। जुलूस में राज्यमंत्री के साथ एस.डी.एम. बी.एस. सोलंकी,एस.डी.ओ.पी., पी.एस.मीणा, कैलाश मुकाती ,मुकेश मण्डलोई, रमेश चैयल, मनीह्य राठौर,टीकम पंवार, लीम्बाजी आर्य, भाना पंवार, ओम सोलंकी, बद्री बर्फा, मंगा कोटवाल, बद्री सोलंकी, कैलाश सोलंकी, जगदीश गेहलोद, बाबू सोलंकी, रमेश सोलंकी तथा आई माताजी ग्रुप महेन्द्र बर्फा लक्ष्मण मुकाती राजेश पवांर मोतीलाल, प्रकाश जमादारी, राजेश सेप्टा की टीम विशेष रूप से जुलुस के साथ चल रही थी। साथ ही बालीपुर, गुलाटी, जाजमखेड़ी, कुराड़ाखाल, बोरूद, सिघाना, लुन्हेरा, टोकी, शाला, मेताखेड़ी, कोशवाड़ा, आजन्दा, झापड़ी,पीपलाज,कलवानी आदि ग्रामों में भी माताजी की शोभायात्रा निकाली गई। कैलाश मुकाती.
( uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 15 sept. 2010 at 7.36 PM )