सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर

बिलाड़ा, राजकीय मरुधर केसरी रेफरल चिकित्सालय में बुधवार को अव्यवस्थाओं के चलते ग्रामीणों ने साढ़े ग्यारह से बारह बजे तक रोष जताते हुए विभागीय उच्चाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। चिकित्सा प्रभारी के अनुसार चिकित्सक सीएस आसेरी की शिविर में ड्यूटी लगाई गई है। वहीं महिला चिकित्सक अनिता शर्मा सुबह साढ़े ग्यारह बजे अनुमति लेकर पेशी पर गई। इस दौरान अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगने पर ग्रामीणों ने चिकित्सा प्रभारी पंकज के राय को घेर लिया और उनसे डॉक्टरों के नहीं होने की वजह जानी। बाद में ग्रामीणों ने पालिका अध्यक्ष दुर्गादेवी सीरवी को अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं के बारे में बताया। इस पर पालिकाध्यक्ष मौके पर पहुंची तथा सहायक कलेक्टर पुष्पा पंवार को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पंवार अस्पताल पहुंच कर समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि इन दिनों मौसमी बीमारियों से पीडि़त मरीज 25 किलोमीटर दूर से यहां इलाज के लिए आते हैं मगर समय पर उपचार नहीं होने से मरीजों सहित परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके बाद पंवार ने अस्पताल का निरीक्षण कर अव्यवस्थाओं के प्रति नाराजगी जताई तथा उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। बाद में उन्होंने चिकित्सा प्रभारी को पंकज के राय अस्पताल में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने, अनुपस्थिति के दौरान किसी और डॉक्टर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
चिकित्सा प्रभारी को निर्देश दिए गए है कि डॉक्टरों की कमी के बारे में उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराए। शिविर में लगने वाली ड्यूटी के लिए कहीं ओर से डॉक्टरों की व्यवस्था करने के लिए कहा जाएगा।
पुष्पा पंवार,
सहायक कलेक्टर बिलाड़ा
चिकित्सकों की कमी के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं। अब यहां चिकित्सक लगाना उनके हाथ में है। सरकारी कार्य में शिविर में ड्यूटी लगाई तो वहां जाना पड़ेगा।
पंकज के राय,
चिकित्सा प्रभारी बिलाड़ा
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 16 sept. 2010 at 12.27AM )