सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : (साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर)

सोजत,सीरवी समाज के धर्मगुरु एवं पूर्व काबिना मंत्री माधवसिंह दीवान नेकहा है कि जीवन में सच्चाई और ईमानदारी के गुण अंगीकार कर लेने से जीवन में समृद्घि के साथ ही सुख शांति प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि धर्म के मार्ग पर चलने व अपने धन को परोपकार के कार्यों में खर्च करने से मनुष्य को जीवन में आत्म संतुष्टिï भी प्राप्त होती है।
दीवान सोमवार को निकटवर्ती खोखरा ग्राम के नया रेलिया बेरा पर आयोजित धर्म सभा में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भगवान इंद्र की कृपा से हमारा जिला अकाल के चंगुल से मुक्त हो गया है। पर्याप्त वर्षा के हो जाने से इस वर्ष मूक पशुओं के लिए चारे व पानी की कोई कमी नहीं रहेगी। वहीं खेतों में फसलों की अच्छी पैदावार होने के
आसार हैं। इस अवसर पर समारोह आयोजक ओगडऱाम, भंवरलाल, पेमाराम, भोमाराम व भाणाराम गहलोत आदि की अगुवाई में दीवान सहित सभा में उपस्थित जति भगा बाबा, जिला परिषद सदस्य ताराराम सीरवी, पूर्व सरंपच जोगाराम सीरवी, भंवरसिंह जैतावत, भैरूसिंह गुर्जर, सरपंच नारायणलाल, कानाराम, कोटवाल गोपाराम, जम्मेदारी पेमाराम सहित अन्य आगंतुक अतिथियों का चुन्नीलाल, राजेश, सुखाराम व दिनेश गहलोत ने साफा व माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। इससे पूर्व धर्मगुरु दीवान का जुलूस के रूप में आयोजन स्थल तक बधावणा किया गया। साथ ही दीवान को सामाजिक परंपरा अनुसार नजराना भी पेश किया गया।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 14 sept. 2010 at 11.24AM )