सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार -राजस्थान पत्रिका पाली

पाली,शहर में सोमवार को दोपहर तक रुक रुक कर बारिश का दौर चला जिससे मौसम सुहावना हो गया। सोमवार को सुबह से ही आकाश में बादलों का जमावड़ा रहा।
करीब ग्यारह बजे कुछ देर के लिए फुहारें पड़ी। दोपहर तक रुक रुक कभी हल्की तो कभी रिमझिम बरसी बारिश की बूंदों से वातावरण में ठंडक घुल गई।
सोजत रोड, कस्बे में सोमवार को दिनभर रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। आकाश में बादल छाए रहने से सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए। दिन में कई बार कभी तेज तो कभी धीमी बारिश हुई।
निम्बोल, कस्बे में सोमवार को करीब एक बजे रिमझिम बारिश को दौर शुरू हुआ। आधे घंटे तक हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया। दिनभर आकाश में बादल छाए रहे।
जैतारण में एक घंटे तक हुई बारिश : जैतारण . शहर में सोमवार को हुई बारिया से सड़कों पर पानी की पानी हो गया। सुबह से ही मौसम सुहाना होने के साथ ही आकाश में बादलों ने डेरा जमा रखा था। दोपहर बारह बजे से अचानक बूंदाबंादी शुरू हुई। इसके बाद मूसलाधार बारिश होने से कई बस्तियों में पानी भर गया। सड़कों पर दो से तीन फीट तक पानी होने से वाहन चालकों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। किसानों ने बारिश से राहत महसूस की।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 14 sept. 2010 at 11.23AM )