सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
	
	
पाली । जिलेभर में मंगलवार को अच्छी बारिश हुई। किसी कस्बे में मध्यम तो कहीं रिमझिम बारिश के समाचार है। बारिश से वातावरण में शीतलता का शुमार हो गया।मारवाड जंक्शन. कस्बे में मंगलवार को जमकर वर्षा हुई, जिससे नदी-नालों में पानी उफान से बहा। इससे यातायात भी प्रभावित हुआ। मंगलवार सवेरे से ही वर्षा शुरू हो गई, जो एक बजे तक जारी रही। इससे मुक्तिधाम नाले सहित अन्य नदी-नालों में पानी आया।
बगडी नगर. कस्बे सहित आसपास के गांवों में सुबह शुरू हुआ बारिश का क्रम दोपहर तक जारी रहा। कुछ समय बाद देर शाम सात बजे फिर से तेज बारिश का क्रम शुरू हो गया। इससे लोगों को राहत मिली। बारिश के चलते लीलडी नदी में भी पानी की आवक हुई, जिससे कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ। 
सोजतरोड. कस्बे में सुबह से ही मौसम खुशनुमा बना रहा। अलसुबह से ही तेज बारिश का क्रम शुरू हुआ, जो दोपहर तक जारी रहा। मुख्य बाजार में पानी भर गया। गली-मोहल्लों में कीचड हो गया। धरतीपुत्रों के चेहरे खिले हुए हैं। सूकडी नदी में पानी की आवक नहीं होने से क्षेत्रवासी मायूस है। नदी में पानी के बहाव के बाद भी कुओं का जलस्तर बढ पाएगा। आसपास के गांवों में भी अच्छी बारिश हुई। 
खिंवाडा. कस्बे सहित क्षेत्रभर में मंगलवार को दिनभर कभी रिमझिम तो तेज बारिश का क्रम जारी रहा। इससे मौसम खुशनुमा हो गया। 
राणावास . क्षेत्र में मंगलवार को करीब आधे घण्टे तक जोरदार बारिश हुई। फुलाद क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हुई। इससे नदी-नालों में पानी आना शुरू हो गया।
सेन्दडा. क्षेत्र में मंगलवार को करीब डेढ घण्टे तक जमकर बारिश हुई। इससे नदी-नालों में वेग से पानी बहा। क्षेत्र में बारिश से पानी ही पानी हो गया। एनीकट व तालाब भी लबालब होने की कगार पर पहुंच गए। चित्ताड क्षेत्र में बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचा है। 
सोजत . सवेरे से ही बंूदाबांदी जारी रही। दोपहर में जमकर बारिश हुई। मंगलवार को 55 मिमी बारिश दर्ज की गई। सवेरे से ही दिनभर रूक-रूक कर तेज बारिश होती रही।
पिलोवनी . गांवों में मंगलवार को दिनभर रूक-रूककर रिमझिम बारिश हुई। मौसम सुहावना हो गया।
मुण्डारा. क्षेत्र के लाटाडा, लालराई, डूंगरली, शिवतलाव, मोरखा, भीटवाडा में मंगलवार को दिनभर बारिश हुई। अलसुबह बारिश का क्रम शुरू हुआ, जो कभी तेज तो कभी धीमी गति से दिनभर जारी रहा।
धनला. कस्बे सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार को अच्छी बारिश हुई। कस्बे में सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। दोपहर बाद एक घंटे तक तेज बारिश हुई। 
निमाज . क्षेत्र में मंगलवार को हुई बारिश ने गर्मी से राहत प्रदान की। कस्बे में सुबह 10 बजे शुरू हुआ रिमझिम बारिश का दौर कभी कम तो कभी तेज होता रहा। चार बजे तक चले इस दौर के कारण कई जगह पानी का भराव हो गया। गंावों में भी कही तेज तो कही मध्यम बारिश के समाचार है। बारिश से नदी नालों में पानी बहा। 
बाली . नगर में मंगलवार को हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया। तडके पांच बजे शुरू हुई बारिश दिनभर रूक-रूक कर जारी रही। जो 35 मिमी दर्ज की गई।
चावण्डिया कला . क्षेत्र में सुबह दस बजे से करीब दो घण्टे तक अच्छी बारिश हुई। इससे चारों तरफ पानी ही पानी हो गया। पूरे दिन बारिश का क्रम जारी रहा।
जैतारण . क्षेत्र में मंगलवार को दिनभर रूक-रूककर वर्षा कर क्रम जारी रहा। जो कभी तेज तो कभी धीरे होती रही। वर्षा से वातावरण में ठंडक छा गई।