सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Result : 1651 - 1665 of 2175 Total 145 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Dec 2010, 11:00:04
जोधपुर। तीन दिन बाद लागू हो रही पांच अंकों वाले रेल नम्बरों की नई व्यवस्था के लिए रेलवे ने कई तरह के बदलाव लागू कर दिए हैं तो कुछ के लिए तैयारी शुरू कर दी है। देशभर में रेलवे की सभी टे्रनें 20 दिसम्बर से पांच अंकों से पहचानी जाएंगी। टे्रनों को नए नम्बर देने के साथ रेलवे की कम्प्यूटरीकृत आरक्षण प्रणाली में भी बदलाव कर दिया गया है।
इस व्यवस्था से अब पैसेंजर टे्रनें भी कम्प्यूटर पर दर्ज हो जाएंगी और 139 पूछताछ प्रणाली से इन टे्रनों की जानकारी ली जा सकेगी। रेलवे ने 20 दिसम्बर और इसके बाद की तारीखों के लिए जारी किए जा रहे आरक्षित टिकट पर टे्रनों के नए नम्बर अंकित करने शुरू कर दिए ह..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Dec 2010, 12:25:35
बिलाड़ा (आंचलिक) & रानी देवेन्द्र कुमारी पब्लिक सीनियर सैकंडरी विद्यालय में कंप्यूटर लैब का उद्घाटन गुरुवार को धर्म गुरु दीवान माधव सिंह ने किया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कंप्यूटर विज्ञान युग की महती आवश्यकता बना गया है। २१ वीं सदी में कंप्यूटर से से कई जटिल समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है।
दैनिक भास्कर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Dec 2010, 12:24:58
बिलाड़ा। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत वर्ष 2005 तक बने सहकारी संस्थाओं के गोदामों की मरम्मत के लिए राज्य सरकार ने राशि निर्धारित करते हुए बिलाड़ा को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी को 1 लाख की राशि स्वीकृत की है। उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां अनिल मेहता एवं मार्केटिंग अध्यक्ष बालूराम खदाव, अधिशासी अधिकारी राजूराम चौधरी की मौजूदगी में हुई। एक आवश्यक बैठक में गुरुवार को कई प्रस्ताव लिए गए। जिनकी अनुमोदना संचालक मंडल की सभा में करवाया जाएगा। सोसायटी की ओर से विभिन्न एलपीजी गैस एजेंसियों को भी पत्र लिखकर संस्था को एजेंसी देने का आग्रह किया गया। अध्यक्ष खदाव ने बता..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Dec 2010, 11:59:58
पाली। ससदीय सचिव दिलीप चौधरी 15 व 16 दिसम्बर को जैतारण निवास पर जन सुनवाई सहित प्रशासन गांव के संग शिविर का अवलोकन करेंगे। वे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रात: 9 बजे जन सुनवाई करेंगे। बुधवार को 11.30 बजे वे जैतारण के काणेचा गांव में तथा दोपहर 2.30 बजे बर में शिविर का अवलोकन कर अन्य कार्यक्रमों में भाग लेगे। चौधरी 16 दिसम्बर को प्रात: जन सुनवाई के बाद आनन्दपुर कालू एवं इसके बाद गिरी (रायपुर) में शिविर का निरीक्षण करेंगे।
दैनिक नवज्योति..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Dec 2010, 11:59:44
मथानियां। नरेगा के कनिष्ठ तकनीकी अधिकारी लतेश परिहार ने कहा की नरेगा कार्यों के सफल संचालन में मेटों की मुख्य भूमिका होती है। मेट ईमानदारी के साथ कर्तव्यों का निर्वाहन करें। तकनीकी अधिकारी परिहार बुधवार को मथानियां कस्बे के पंंचायत भवन में कलस्टरवार मेट प्रशिक्षण शिविर के समापन पर मेटों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने मेट को कार्यस्थल पुस्तिका संधारण, श्रमिकों के दस हकों की जानकारी, पखवाडेÞ समाप्ति पर अधिकारी नाप में सहयोग, निगरानी समिति, प्राथमिक उपचार, मेडिकल किट, श्रमिकों के कार्यों का निष्पादन, पक्के कार्यों में निर्माण सामग्री का सही अनुपात, श्रमिक समूह को न..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Dec 2010, 11:59:32
ओसियां । उपखण्ड क्षेत्र के निकटवर्ती बैढवासियां गांव में आज प्रशासन गांवो के संग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सर्वाधिक 31 पेंशने स्वीकृत की गई। हाथों हाथ पेंशन पाकर खुश हुए ग्रामीणों की आंखो से खुशी के आंसु झलक पड़े। विकास अधिकारी सी.आर. चौधरी ने बताया कि शिविर में 31 पेंशने, 6 जन्म, 7 मृत्यु, एसजीएसवाई 19, सरकारी भूमि पट्टे 7, निशक्तजन प्रमाण पत्र 34, कुटीर ज्योति 64, पोप 14 स्वीकृत किए गए। वही शिविर में रेकर्ड दुरस्ती 13, बंटवारा 10, पास बुके जारी की गई 40, म्युटेशन 70, नई जमाबंदी 125 जारी की गई। इसी के अलावा मुलनिवासी के 310 आवेदन, जाति प्रमाण पत्र 86 आज्ञापत्र के 40 आवेदन जारी किए गए। वही शिव..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Dec 2010, 11:59:16
पाली। उद्योगों के डिस्चार्ज से फैलने वाले प्रदूषण पर नियंत्रण नहीं हुआ तो राज्य सरकार के सामने ऎसे उद्योगों को बंद करवाने के अलावा और कोई चारा नहीं रहेगा। पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए हर संम्भव प्रयास करने चाहिए। पाली में पांचवें ट्रीटमेंट प्लांट की शुरूआत अच्छा काम है। यह बात राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के सदस्य सचिव डी.एन. पाण्डे ने बुधवार को उद्यमियों से कही। वे सीईटीपी प्लांट के निरीक्षण व पर्यावरण सम्बन्धी जानकारी जुटाने पाली आए थे।
उन्होंने उद्यमियों से कहा कि पर्यावरण के मामले में के न्द्र व राज्य सरकार कोई समझौता नहीं करना चाहती। पा..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Dec 2010, 11:59:01
सुमेरपुर। जवाई का अतिरिक्त पानी सिंचाई में देने की मांग को लेकर किसानों का चल रहा महापड़ाव प्रशासन के समझाइश के बाद बुधवार देर रात समाप्त हो गया। संगम अध्यक्ष सुमेरसिंह एवं नारायणसिंह तथा एसडीएम के बीच बातचीत के बाद किसानों ने महापड़ाव उठा लिया।
किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जयेन्द्रसिंह गलथनी ने बताया कि बातचीत में 18 दिसम्बर को संभागीय आयुक्त से वार्ता तय हुई है, अगर वार्ता तय नहीं हुई, तो दुबारा प्रदर्शन किया जाएगा। इससे पहले जिला कलक्टर व किसान प्रतिनिघि मंडल के बीच हुई वार्ता में कोई निर्णय नहीं निकला तथा किसानों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया तथा आधा घंटा तक ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Dec 2010, 11:58:40
जोधपुर। मारवाड़ में बुधवार को पारे में उतार-चढ़ाव के बीच गलन बरकरार रही। माउंट आबू में जहां पारा एक बार फिर जमाव बिन्दू से दो डिग्र्री नीचे चला गया, वहीं सम्भाग मुख्यालय जोधपुर समेत कई इलाकों में शीतलहर थमने व तेज धूप खिलने से दिन व रात के तापमान में वृद्धि से लोगों को सर्दी से मामूली राहत मिली। माउंट आबू में बुधवार को भी कड़ाके की ठण्ड सैलानियों व स्थानीय लोगों को बेहाल करती रही। वहां पारा -2 डिग्र्री सेल्सियस रहने से बर्फ की महीन चादर जमी रही। सैलानी सूर्यास्त के काफी देर बाद तक भी बिस्तरों में दुबके रहे।
सम्भाग के अन्य इलाकों में बर्फानी हवा थमने से तापमान में वृद्ध..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 15 Dec 2010, 11:21:07
सुमेरपुर। जवाई बांध का अतिरिक्त पानी सिंचाई में देने की मांग को लेकर किसानों का महापड़ाव दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। किसानों ने जुलूस निकालकर पर्यटन मंत्री का पुतला फूंका। किसानों के समर्थन में बाजार बंद रहा तथा मंडी समिति में नीलामी कार्य नहीं हुआ।
कमाण्ड क्षेत्र के किसान सुबह से ही सुमेरपुर पहुंचना शुरू हो गए। सवेरे मंडी समिति प्रांगण में व्यापार संघ की बैठक में व्यवसायियों ने किसानों की मांगों के प्रति समर्थन जताया। नीलामी कार्य व बाजार बंद रखने का निर्णय किया। मुख्य बाजार में आयोजित आम सभा में किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जयेन्द्रसिंह गलथनी, व्यापार ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 15 Dec 2010, 11:20:54
पाली। भारत पेट्रोलियम कॉर्पाेरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) द्वारा पेट्रोल के दाम 2.96 रूपए प्रति लीटर बढ़ा बढ़ाने से पाली में अब पेट्रोल 59.99 रूपए प्रति लीटर मिलेगा। पाली जिला पेट्रोल डीजल डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष भंवर चौधरी ने बताया कि पाली में अब तक बीपीसीएल का पेट्रोल 56.49 रूपए प्रतिलीटर बेचा जा रहा था।
देरों में बढ़ोतरी के बाद 59.99 रूपए प्रतिलीटर बिकेगा। पेट्रोल की बढ़ी हुई दर मंगलवार आधी रात से ही प्रभावी हो गई। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपीसीएल) भी जल्द ही पेट्रोल के दाम बढ़ा सकते हैं।
राजस्थान पत्रिका..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 15 Dec 2010, 11:20:31
जयपुर। न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने, ठेका प्रथा व निजीकरण बन्द करने समेत कई मांगों को लेकर हजारों श्रमिक मंगलवार को राजधानी में जुटे और रैली निकालकर राज्य सरकार को चेताया। भारतीय मजदूर संघ राजस्थान के आह्वान पर आयोजित रैली में वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार श्रमिकों की ज्वलंत समस्याओं के समाधान पर ध्यान दे, नहीं तो मजदूर अपने हकों को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। रैली में करीब बीस हजार से अधिक श्रमिक शामिल हुए, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी थी।
वोटों के लिए मजदूर, सुविधा कुछ नहीं
गवर्नमेन्ट हॉस्टल चौराहे से शुरू रैली उद्योग मैदान में सभा में तब्दील हो गई, जहां भारतीय ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 15 Dec 2010, 10:45:04
जोधपुर। मारवाड़ के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार को पारे में उतार चढ़ाव के बीच कड़ाके की ठण्ड का प्रकोप बरकरार रहा। पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में पारा जमाव बिन्दू से एक डिग्री नीचे (-1 डिग्री) रहने से सर्दी हाड़ कम्पाती रही, वहीं अन्य हिस्सों में सुबह-शाम तेज ठण्ड पड़ने से जनजीवन पर असर पड़ा।
सूर्यनगरी में मंगलवार को तेज धूप खिलने से न्यूनतम व अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज हुई। तापमान अधिकतम 26 और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस रहने के बावजूद धूजणी छूटती रही। सुबह सुबह तेज ठण्ड के कारण लोग देर तक रजाइयों में दुबके रहे। बाद में तेज धूप खिलने से दोपहर को सर्दी से मामूली राहत ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 15 Dec 2010, 10:44:43
पाली। जिला प्रशासन पाली महोत्सव 2011 को जिले में औद्योगिक निवेश का प्रभावशाली मंच बनाने के लिए प्रयासरत है। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
महोत्सव में प्रवासी राजस्थानियों को आमçन्त्रत करने के साथ ही उनके द्वारा पाली जिले में औद्योगिक निवेश की संभावनाओं का आकलन किया जाएगा।
बनाया विशेष फॉर्म
कलक्टर के निर्देशन में जिला उद्योग केन्द्र ने निवेशकर्ताओं का डाटा बेस संकलित करने के लिए एक विशेष इंटरप्रेन्योर प्रोफाइल फॉर्म तैयार किया है। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक वाईएन. माथुर ने बताया कि इस फॉर्म में उद्यमी की वर्तमान जानकारियों सहित भावी योजनाओं एवं स..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Dec 2010, 12:14:18
जोधपुर। मारवाड़ के विभिन्न इलाकों में सोमवार को तापमान में वृद्धि के बावजूद सर्दी से राहत नहीं मिल सकी। माउंट आबू में भी न्यूनतम तापमान करीब एक डिग्र्री बढ़ा, लेकिन यह अब भी जमाव बिन्दू से एक डिग्र्री नीचे है। इससे आज भी खुले मैदानों, तालाबों, वाहनों आदि पर बर्फ की महीन चादर बिछी रही।
जोधपुर व अन्य स्थानों पर भी पारा चढ़ा, लेकिन लोग सर्दी से ठिठुरते रहे। सूर्यनगरी में हवा थमने से रात का पारा एक डिग्री बढ़कर 6.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ, लेकिन लोग ठिठुरते रहे। सुबह हल्की धुंध छाई रहने से वाहन चालकों व सुबह जल्दी स्कूल जाने वालों को परेशानी हुई। धूप खिलने के बाद भी सर्द..