सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Dec 2010, 12:24:58
बिलाड़ा। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत वर्ष 2005 तक बने सहकारी संस्थाओं के गोदामों की मरम्मत के लिए राज्य सरकार ने राशि निर्धारित करते हुए बिलाड़ा को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी को 1 लाख की राशि स्वीकृत की है। उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां अनिल मेहता एवं मार्केटिंग अध्यक्ष बालूराम खदाव, अधिशासी अधिकारी राजूराम चौधरी की मौजूदगी में हुई। एक आवश्यक बैठक में गुरुवार को कई प्रस्ताव लिए गए। जिनकी अनुमोदना संचालक मंडल की सभा में करवाया जाएगा। सोसायटी की ओर से विभिन्न एलपीजी गैस एजेंसियों को भी पत्र लिखकर संस्था को एजेंसी देने का आग्रह किया गया। अध्यक्ष खदाव ने बताया कि एक लाख की राशि से पुराने गोदामों की मरम्मत कराई जाएगी। मिनी मार्केट में खाद्य पदार्थों की नई खरीद तथा सोसायटी परिसर में एटीएम सेंटर स्थापित किए जाने पर चर्चा हुई। बैठक में झाक सहकारी समिति के अध्यक्ष ढगलाराम चौधरी, जेतिवास समिति अध्यक्ष श्यामसिंह भी मौजूद रहे।
दैनिक भास्कर