सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 15 Dec 2010, 11:21:07

सुमेरपुर। जवाई बांध का अतिरिक्त पानी सिंचाई में देने की मांग को लेकर किसानों का महापड़ाव दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। किसानों ने जुलूस निकालकर पर्यटन मंत्री का पुतला फूंका। किसानों के समर्थन में बाजार बंद रहा तथा मंडी समिति में नीलामी कार्य नहीं हुआ।
कमाण्ड क्षेत्र के किसान सुबह से ही सुमेरपुर पहुंचना शुरू हो गए। सवेरे मंडी समिति प्रांगण में व्यापार संघ की बैठक में व्यवसायियों ने किसानों की मांगों के प्रति समर्थन जताया। नीलामी कार्य व बाजार बंद रखने का निर्णय किया। मुख्य बाजार में आयोजित आम सभा में किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जयेन्द्रसिंह गलथनी, व्यापार संघ के अध्यक्ष दिनेश बिन्दल, पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, बनवारीलाल गर्ग, जिला दुग्ध उत्पादन संघ के अध्यक्ष प्रतापसिंह बिठिया ने प्रदर्शन के लिए सरकारी नीति को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक एवं पर्यटन मंत्री को किसानों की चिंता नहीं है।
जवाई के पानी को लेकर बंदरबांट मची है। अगर जवाई में सिंचाई के लिए पानी नहीं रहा, तो इलाके का कारोबार चौपट हो जाएगा। दोपहर में किसान जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए जालोर चौराहा पहुंचे, जहां पर्यटन मंत्री काक का पुतला फूंककर विरोध जताया। यहां से किसान जुलूस के रूप में जाखामाता मंदिर पहुंचे, वहां माता के दर्शन के बाद किसान दुबारा मुख्य बाजार पहुंचकर धरने पर बैठ गए। प्रदर्शन के कारण राजमार्ग करीब डेढ़ घंटे तक बाधित रहा।
धरना प्रदर्शन के दौरान उपखंड अघिकारी नरेन्द्र बंसल व सीओ पूरणसिंह भाटी ने किसान नेताओं से प्रतिनिघि मंडल भेजकर कलक्टर से वार्ता का प्रस्ताव रखा, लेकिन उन्होंने प्रस्ताव ठुकराते हुए कलक्टर से किसानों के बीच आकर बात करने को कहा। संघष्ाü समिति अध्यक्ष गलथनी ने बताया कि जब तक किसानों की मांग पूरी नहीं की जाएगी, धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस दौरान मुख्य बाजार में पुलिस जाप्ता तैनात रहा और अघिकारी हालातों पर नजर रखे हुए थे।
राजस्थान पत्रिका