सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 15 Dec 2010, 10:44:43
पाली। जिला प्रशासन पाली महोत्सव 2011 को जिले में औद्योगिक निवेश का प्रभावशाली मंच बनाने के लिए प्रयासरत है। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
महोत्सव में प्रवासी राजस्थानियों को आमçन्त्रत करने के साथ ही उनके द्वारा पाली जिले में औद्योगिक निवेश की संभावनाओं का आकलन किया जाएगा।
बनाया विशेष फॉर्म
कलक्टर के निर्देशन में जिला उद्योग केन्द्र ने निवेशकर्ताओं का डाटा बेस संकलित करने के लिए एक विशेष इंटरप्रेन्योर प्रोफाइल फॉर्म तैयार किया है। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक वाईएन. माथुर ने बताया कि इस फॉर्म में उद्यमी की वर्तमान जानकारियों सहित भावी योजनाओं एवं सुझावों को आमंत्रित किया गया है। इससे जिले के वर्तमान एवं भावी औद्योगिक परिदृश्य की स्थिति सामने आ सकेगी। पाली महोत्सव से पूर्व जिले का डाटा बेस तैयार हो जाएगा। यह प्रवासी राजस्थानियों के साथ औद्योगिक निवेश संबंधी विचार विमर्श में सहयोगी बनेगा। विशेष फॉर्म कलक्टर कार्यालय, उद्योग केन्द्र एवं पीआरओ कार्यालय में उपलब्ध रहेगा।
साभार -राजस्थान पत्रिका