सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Dec 2010, 11:58:40

जोधपुर। मारवाड़ में बुधवार को पारे में उतार-चढ़ाव के बीच गलन बरकरार रही। माउंट आबू में जहां पारा एक बार फिर जमाव बिन्दू से दो डिग्र्री नीचे चला गया, वहीं सम्भाग मुख्यालय जोधपुर समेत कई इलाकों में शीतलहर थमने व तेज धूप खिलने से दिन व रात के तापमान में वृद्धि से लोगों को सर्दी से मामूली राहत मिली। माउंट आबू में बुधवार को भी कड़ाके की ठण्ड सैलानियों व स्थानीय लोगों को बेहाल करती रही। वहां पारा -2 डिग्र्री सेल्सियस रहने से बर्फ की महीन चादर जमी रही। सैलानी सूर्यास्त के काफी देर बाद तक भी बिस्तरों में दुबके रहे।
सम्भाग के अन्य इलाकों में बर्फानी हवा थमने से तापमान में वृद्धि हुई। दोपहर को तेज धूप खिलने से सर्दी का असर कुछ कम हुआ, लेकिन सुबह-शाम गलन की स्थिति बनी रही।सूर्यनगरी में बुधवार को तापमान अधिकतम 26.2 और न्यूनतम 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बर्फीली हवा मंद पड़ने से लोगों को धूप सुहानी लगी। वैसे सुबह और शाम तेज सर्दी अभी भी हाड़ कम्पा रही है। जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी ठिठुरन के हालात हैं।
बाड़मेर और जैसलमेर के विभिन्न हिस्सों में भी पारा चढ़ने से लोगों ने राहत की सांस ली। जैसलमेर में तापमान अधिकतम 27.4 और न्यूनतम करीब तीन डिग्री चढ़कर 11.3 डि.से. दर्ज हुआ। बाड़मेर में अधिकतम 26.2 और न्यूनतम 10 डि.से. तापमान रहने से लोगों को सर्दी से मामूली राहत मिली।
राजस्थान पत्रिका