सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Dec 2010, 11:00:04
जोधपुर। तीन दिन बाद लागू हो रही पांच अंकों वाले रेल नम्बरों की नई व्यवस्था के लिए रेलवे ने कई तरह के बदलाव लागू कर दिए हैं तो कुछ के लिए तैयारी शुरू कर दी है। देशभर में रेलवे की सभी टे्रनें 20 दिसम्बर से पांच अंकों से पहचानी जाएंगी। टे्रनों को नए नम्बर देने के साथ रेलवे की कम्प्यूटरीकृत आरक्षण प्रणाली में भी बदलाव कर दिया गया है।
इस व्यवस्था से अब पैसेंजर टे्रनें भी कम्प्यूटर पर दर्ज हो जाएंगी और 139 पूछताछ प्रणाली से इन टे्रनों की जानकारी ली जा सकेगी। रेलवे ने 20 दिसम्बर और इसके बाद की तारीखों के लिए जारी किए जा रहे आरक्षित टिकट पर टे्रनों के नए नम्बर अंकित करने शुरू कर दिए हैं।
इधर, स्टेशनों पर स्थापित कोच गाइडेंस बोर्ड, टे्रन डिस्प्ले बोर्ड और उदघोषणा प्रणाली में भी नई व्यवस्था के हिसाब से बदलाव की तैयारी शुरू कर दी गई है। जोधपुर मण्डल में दस स्टेशनों पर इन तीनों तरह की व्यवस्थाओं में बदलाव किया जाना है। इससे यात्रियों को डिस्प्ले बोर्ड पर टे्रनों के नए नम्बर दिखाई देंगे।
वहीं टे्रनों की आवाजाही के बारे में होने वाली कम्प्यूटरीकृत उदघोषणा में भी टे्रनों के नम्बर बदले जाएंगे ताकि यात्रियों को सही टे्रन नम्बर की जानकारी दी जा सके। मण्डल में इसके लिए करीब 13 लाख रूपए का तकमीना तैयार किया गया है। रेल यात्रियों को इन प्रणालियों से सही जानकारी मिलने में हालांकि थोड़ा समय लगेगा।