सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Dec 2010, 11:59:44

मथानियां। नरेगा के कनिष्ठ तकनीकी अधिकारी लतेश परिहार ने कहा की नरेगा कार्यों के सफल संचालन में मेटों की मुख्य भूमिका होती है। मेट ईमानदारी के साथ कर्तव्यों का निर्वाहन करें। तकनीकी अधिकारी परिहार बुधवार को मथानियां कस्बे के पंंचायत भवन में कलस्टरवार मेट प्रशिक्षण शिविर के समापन पर मेटों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने मेट को कार्यस्थल पुस्तिका संधारण, श्रमिकों के दस हकों की जानकारी, पखवाडेÞ समाप्ति पर अधिकारी नाप में सहयोग, निगरानी समिति, प्राथमिक उपचार, मेडिकल किट, श्रमिकों के कार्यों का निष्पादन, पक्के कार्यों में निर्माण सामग्री का सही अनुपात, श्रमिक समूह को नाप कर कार्य देना, दैनिक माप प्रपत्र भरने समेत कई तकनीकी गुर बताए। प्रशिक्षण शिविर में कनिष्ठ तकनीकी अधिकारी शंकरलाल विश्नोई, मथानियां ग्रामसेवक हुकमसिंह भाटी ने मेटों के कार्यों कर्तव्यों की जानकारी देते हुए काम व नाम में कोताही नहीं बरते। मथानियां के नरेगा सचिव नेमाराम चौधरी ने बताया कि मथानिया कलस्टर क्षेत्र की ग्राम पंचायत खारड़ा मथानियां के 50 महिला व पुरूष मेटों ने भाग लिया। शिविर समापन से पूर्व मेटों को मथानियां के विभिन्न स्थलों पर ले जाकर कार्याें के नाप, कार्यों की गुणवत्ता, कार्य के तरीकों का व्यवहारिक ज्ञान दिया। शिविर में खारड़ा-मेवासा रोजगार सचिव श्रीमती मुन्नी देवी, कोटवाली के चुनाराम डूडी समेत कई मेटों ने कार्यों में आ रही बाधाओं का समाधान किया।
दैनिक नवज्योति