सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Dec 2010, 11:59:32

ओसियां । उपखण्ड क्षेत्र के निकटवर्ती बैढवासियां गांव में आज प्रशासन गांवो के संग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सर्वाधिक 31 पेंशने स्वीकृत की गई। हाथों हाथ पेंशन पाकर खुश हुए ग्रामीणों की आंखो से खुशी के आंसु झलक पड़े। विकास अधिकारी सी.आर. चौधरी ने बताया कि शिविर में 31 पेंशने, 6 जन्म, 7 मृत्यु, एसजीएसवाई 19, सरकारी भूमि पट्टे 7, निशक्तजन प्रमाण पत्र 34, कुटीर ज्योति 64, पोप 14 स्वीकृत किए गए। वही शिविर में रेकर्ड दुरस्ती 13, बंटवारा 10, पास बुके जारी की गई 40, म्युटेशन 70, नई जमाबंदी 125 जारी की गई। इसी के अलावा मुलनिवासी के 310 आवेदन, जाति प्रमाण पत्र 86 आज्ञापत्र के 40 आवेदन जारी किए गए। वही शिविर में एडवोकेट श्यामलाल ओझा की ओर से शिविरो में निशुल्क मुलनिवासी व जाति प्रमाण पत्र दिए गए। शिविर में सरपंच पदमाराम मेघवाल, उप्रपधान रामुराम माचरा, उप सरपंच पपुराम जाखड़, पूर्व सरपंच उम्मेदाराम सारण, पूर्व पार्षद पपुराम सारण, समाज सेवी भागीरथ सारण, ग्राम सेवक रेवन्तराम गहलोत, रोजगार सहायक शर्मिला सारण, उपखण्ड अधिकारी मानाराम पटेल, तहसीलदार राकेश कुमार शर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
दैनिक नवज्योति