सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Dec 2010, 11:59:58

पाली। ससदीय सचिव दिलीप चौधरी 15 व 16 दिसम्बर को जैतारण निवास पर जन सुनवाई सहित प्रशासन गांव के संग शिविर का अवलोकन करेंगे। वे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रात: 9 बजे जन सुनवाई करेंगे। बुधवार को 11.30 बजे वे जैतारण के काणेचा गांव में तथा दोपहर 2.30 बजे बर में शिविर का अवलोकन कर अन्य कार्यक्रमों में भाग लेगे। चौधरी 16 दिसम्बर को प्रात: जन सुनवाई के बाद आनन्दपुर कालू एवं इसके बाद गिरी (रायपुर) में शिविर का निरीक्षण करेंगे।
दैनिक नवज्योति