सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 1576 - 1590 of 2175   Total 145 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 31 Jan 2010, 22:59:23
मारवाड़ जंक्शन, कस्बे के बड़े भाग को अभी पक्की सड़कों का इंतजार है। रेलवे से लगी इन कॉलोनियों का दुर्भाग्य भी रेलवे ही है, जो न तो खुद सड़कों को कच्ची से पक्की कर रहा है और न किसी को यह कार्य करने दे रहा है। कई बार जनप्रतिनिधि इसका निर्माण खुद की निधि से करने का आग्रह कर चुके हैं, लेकिन हर बार रेलवे प्रशासन की स्वीकृति न देना रोड़ा बनकर सामने आया। अब जरा सी बरसात होने पर मार्ग पर कीचड़ फैल जाता है, जिससे कई सप्ताह तक लोग परेशान होते हैं।
कई बार कर चुके हैं शिकायत : रेलवे के उच्चाधिकारियों को कस्बे के लोग इस समस्या से कई बार लिखित व मौखिक में अवगत करा चुके हैं। लेकिन अभी तक कुछ न..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 30 Jan 2010, 22:53:31
पाली,जिला परिषद सदस्य खीमाराम चौधरी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कें मरम्मत करवाने की मांग की है।
उन्होंने भेजे गए ज्ञापन में बताया है कि इन सड़कों के बारे में कई बार अधिकारियों से संपर्क किया गया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। चौधरी ने जाडऩ से मारवाड़ जंक्शन, मारवाड़ जंक्शन से सेलावास, मारवाड़ जंक्शन से सोजत, दुदोड़ खिवाड़ा से धनला, नाड़ोल से किशनपुरा समेत 14 सड़कों को मरम्मत करवाने की मांग की है।
साभार - दैनिक भास्कर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 30 Jan 2010, 22:52:55
जैतारण,राज्य स्तर पर सम्मानित होने पर रविवार को उपखंड अधिकारी हरफूलसिंह यादव का ठाकरवास गांव में प्रधान मल्लाराम सीरवी, पालिकाध्यक्ष मदनलाल नाग, सरपंच कालूराम सीरवी, हरदेश रामावत, सुखदेव तिवारी सहित ग्रामीणों ने अभिनंदन किया।
बर. जैतारण उपखंड अधिकारी यादव के बर पहुंचने पर पंचायत समिति सदस्य बलवीरसिंह इंदा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने साफा पहनाकर अभिनंदन किया। इस दौरान तहसीलदार जस्साराम बेनीवाल, सरपंच दरियालाल विरायच, बिराटिया कलां सरपंच जसोदादेवी वैष्णव आदि उपस्थित थे।
साभार - दैनिक भास्कर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 30 Jan 2010, 04:20:13
जैतारण । जैन संत रूपमुनि ने कहा कि गायों के निमित खर्च किया गया धन कभी व्यर्थ नहीं जाता है। इससे तो व्यापार में बढ़ोतरी होती है। वे शनिवार को पृथ्वीपुरा गांव में स्थित मरूधर केसरी रूपरजत गोशाला में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की 18 हजार गोशालाओं में से 15 हजार गोशालाएं मारवाड़ के दानदाताओं व गौ प्रेमियों के सहयोग से चल रही हैं। गाय में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है, इनसकी सेवा से तो ईश्वर भी प्रसन्न होते हैं। उन्होंने कहा कि बंटे हुए हजारों लोगों की बजाय मुठ्ठी में बधे सैंकड़ों लोगों की ताकत ज्यादा होती है। एकता में शक्ति है।
जब ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 23 Jan 2010, 23:13:49
नाडोल। अखिल भारतीय सीरवी समाज जागृति संस्था के तत्वावधान में रविवार को प्रतिभा सम्मान व 11वां वार्षिक अधिवेशन गुड़ा रूपसिंह में भंवर महाराज के सान्निध्य व सांसद बद्रीराम जाखड़ के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
समारोह में सीरवी समाज की आठवीं से 12वीं कक्षा तक की 350 छात्र प्रतिभाओं को पूनाराम मुलेवा परिवार की ओर से प्रदत्त रजत पदक प्रदान किए गए।
वहीं उच्चतम अंक प्राप्त करने पर दो छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित 71 छात्रों का भी सम्मान किया गया। इसमें विधायक पुष्पेन्द्रसिंह राणावत, सीरवी समाज के अध्यक्ष नेनाराम, मड़गांव गो..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 23 Jan 2010, 01:20:02
बेंगलोर, श्री हरिरामजी (एडवोकेट) के सुपुत्र मिलनसार व प्रतिभा के धनी श्री महिपाल चौधरी हाम्बड़ (+91 9414288323) ने सी.ए. फाइनल की परिक्षा में उत्तीर्ण हुए है. मुलतः गिरादरा की ढ़ाणी के रहने वाले हैं व गत 30 वर्षों से आप पाली में ही रह रहे है सीरवी समाज डॉट कॉम की ओर से श्री महिपाल जी हार्दिक बधाई।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 20 Jan 2010, 22:19:19
मारवाड़ जंक्शन,अच्छे मानसून का असर न सिर्फ क्षेत्र के पेड़-पौधों व फसलों पर दिख रहा है, बल्कि इसके साथ ही पशु-पक्षियों पर भी इसका अनुकूल असर पड़ा है। कम से कम परिंदों के बारे में तो यह कहा ही जा सकता है। खादड़ी के निकट स्थित बाणियावास बांध के भरने और उसके कैचमेंट टेल तक नहर में पानी की अच्छी आवक का नतीजा है कि सामान्य रूप से दिखने वाले जलकौआ आदि को छोड़ दिया जाए, तो इस समय वहां प्रवासी हवासील भी खूब दिखाई पड़ रहे हैं। संकटग्रस्त श्रेणी में शामिल पेंटेड स्टॉर्क को भी वहां उड़ान भरते देखा जा सकता है।
छेड़छाड़ पर रोक, सुरक्षा जरूरी : इन पक्षियों की उपस्थिति वैसे भी बताती है कि य..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 20 Jan 2010, 22:08:55
खिंवाड़ा,सीरवी समाज का 11वां वार्षिक अधिवेशन एवं छात्र-छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को गुड़ा रूपसिंह में होगा। यह कार्यक्रम अखिल भारतीय सीरवी समाज जागृति संस्था पाली के तत्वावधान एवं समाजसेवी पुनाराम मुलेवा के नेतृत्व होगा। यह जानकारी जीवंद कलां सरपंच मांगीलाल सीरवी ने दी।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 19 Jan 2010, 22:01:06
बिलाड़ा, निकटवर्ती पिचियाक ग्राम की सरहद पर बिलाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में बुधवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान थानाधिकारी भंवरलाल सीरवी ने पुलिस कर्मचारियों को सार्वजनिक क्षेत्रों पर पोस्टर लगाकर आमजन में जागृति अभियान शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि उप-महानिरीक्षक पुलिस कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण के निर्देशन में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही शहर चौकी प्रभारी ज्ञानसिंह ईंदा ने पोस्टर चिपकाकर उनकी तरफ आमजन का ध्यान आकर्षित करने का अभियान चौकी से शुरू किया। इस मौके पर पवन कुमार, भगवान, समाजसेवी श्याम छीपा, अशोक सोनी स..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 19 Jan 2010, 22:00:34
बिलाड़ा, संभाग में सर्वाधिक 13 करोड़ का कारोबार करने वाली बिलाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति की साधारण सभा में डेयरी सदस्यों में 11 लाख 31 हजार रुपए की राशि का बोनस लाभांश एवं दर-अंतर वितरण बुधवार को किया गया।
सर्वाधिक दूध देने वाले सदस्यों को भी इस अवसर पर श्रेष्ठ पुरस्कार बांटकर सदस्यों में प्रतिस्पद्र्धा के भाव बनाए गए। वर्ष 2009-10 के वित्तीय वर्ष में बिलाड़ा डेयरी ने 12 करोड़ 70 लाख की राशि का कारोबार कर 94 लाख 47 हजार रुपए का सकल लाभ कमाया तथा विभिन्न खातों में राशि के समायोजन पश्चात 12 लाख 54 हजार रुपए की राशि का शुद्ध लाभ अर्जित किया। डेयरी सदस्यों मे जो राशि बांटी गई। आमसभा मे..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Jan 2010, 23:20:54
कंकराज। मंगलवार को कान्हाजी सीरवी 105वर्ष का निधन हो गया। वे कुछ समय से अस्वस्थ्य थे। स्थानीय मुक्तिधाम पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। वे हीराजी, गेंदाजी व नारायणजी के पिता तथा रमेश के दादाजी थे।
साभार - पिपल्स समाचार इंदौर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Jan 2010, 23:20:33
रायपुर मारवाड़. राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पुखराज सीरवी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को जातिगत लगाव नहीं रखकर प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति एवं समाज की सेवा करनी चाहिए। विशेषकर गरीब एवं अशिक्षित लोगों का ख्याल रखते हुए उनके मानवाधिकारों की रक्षा करनी चाहिए। सीरवी शनिवार को सिरोही जाते समय करीब आधे घंटे तक नेशनल हाइवे पर रुके थे। वहां उनका कुशालपुरा के पूर्व सरपंच जोगाराम सीरवी, भगाराम, वार्डपंच नारायणलाल सीरवी, सकूर रंगरेज, वाजिद बागवान, महेश मीणा आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
साभार - दैनिक भास्कर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Jan 2010, 23:19:59
पाली। रेलवे ओवरब्रिज निर्माण में फिर से नया मोड़ आ गया है। राज्य सरकार ने ब्रिज निर्माण में लगे ठेकेदार का ठेका निरस्त कर दिया है। पूरे निर्माण कार्य का नए सिरे से टैंडर होगा। ऎसे में ब्रिज निर्माण की कवायद फिर नए सिरे से शुरू होगी। निविदा प्राप्ति व कार्यादेश की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इस कार्य में करीब दो से ढाई माह लगेंगे। ऎसी स्थिति में ओवरब्रिज निर्माण कार्य अप्रेल माह से पहले शुरू होने की कोई संभावना नहीं है।
'राजस्थान राज्य स्टेट रोड डवलपमेंट एण्ड कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन' (आरएसआरडीसीसी) के प्रबंध निदेशक ने हाल ही ओवरब्रिज निर्माण का नए सिरे से टैंडर जारी करने ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Jan 2010, 23:19:28
सोजत रोड. मणिहारी, फुटवियर, रेडीमेड वस्त्र, मोबाइल, सेनेट्री एवं हार्डवेयर, ऑटोमोबाइल आदि व्यापारिक एसोसिएशन ने कस्बे में प्रत्येक माह की 20 तारीख को प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया हैं। इसके तहत गुरुवार को इन कार्यों से संबंधित व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
साभार - दैनिक भास्कर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Jan 2010, 23:19:02
पाली,जिले के सभी ग्रामीण डाकघर सूचना संचार तकनीक (आईसीटी) से शीघ्र ही जुड़ जाएंगे। इससे खाताधारकों की पहचान के लिए होने वाली परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी। आईसीटी में आदमी के अंगूठे का निशान दर्ज हो जाता है, जिससे आसानी से उसकी पहचान हो जाएगी। इससे दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि किसी के खाते से कोई दूसरा व्यक्ति राशि नहीं निकाल पाएगा। वर्तमान में पाली जिले में डाकघर के 218 ब्रांच ऑफिस एवं 54 सब ऑफिस है। राजस्थान के सभी डाकघर संभवत: वर्ष 2012 के अंत तक इस तकनीक से जुड़ जाएंगे।
शीघ्र शुरू करेंगे कई सुविधाएं : पत्रकार वार्ता में जयपुर के चीफ पीएमजी आरआरपी सिंह ने बताया कि डाकघर मे..