सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 30 Jan 2010, 22:53:31

पाली,जिला परिषद सदस्य खीमाराम चौधरी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कें मरम्मत करवाने की मांग की है।
उन्होंने भेजे गए ज्ञापन में बताया है कि इन सड़कों के बारे में कई बार अधिकारियों से संपर्क किया गया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। चौधरी ने जाडऩ से मारवाड़ जंक्शन, मारवाड़ जंक्शन से सेलावास, मारवाड़ जंक्शन से सोजत, दुदोड़ खिवाड़ा से धनला, नाड़ोल से किशनपुरा समेत 14 सड़कों को मरम्मत करवाने की मांग की है।
साभार - दैनिक भास्कर