सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Jan 2010, 23:19:59
पाली। रेलवे ओवरब्रिज निर्माण में फिर से नया मोड़ आ गया है। राज्य सरकार ने ब्रिज निर्माण में लगे ठेकेदार का ठेका निरस्त कर दिया है। पूरे निर्माण कार्य का नए सिरे से टैंडर होगा। ऎसे में ब्रिज निर्माण की कवायद फिर नए सिरे से शुरू होगी। निविदा प्राप्ति व कार्यादेश की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इस कार्य में करीब दो से ढाई माह लगेंगे। ऎसी स्थिति में ओवरब्रिज निर्माण कार्य अप्रेल माह से पहले शुरू होने की कोई संभावना नहीं है।
'राजस्थान राज्य स्टेट रोड डवलपमेंट एण्ड कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन' (आरएसआरडीसीसी) के प्रबंध निदेशक ने हाल ही ओवरब्रिज निर्माण का नए सिरे से टैंडर जारी करने के आदेश दिए हैं। न्यायालय के आदेश के बाद कॉर्पोरेशन ने ब्रिज निर्माण में लगे ठेकेदार को निर्माण कार्य के लिए नोटिस दिया, लेकिन उसने कार्य करने के प्रति रूचि नहीं दिखाई। इस पर कॉर्पोरेशन ने ठेके को निरस्त कर दिया है।
अब तक 26 लाख खर्च
उदयपुर के ठेकेदार ने अब तक ब्रिज निर्माण के लिए पांच पाइल्स खोदी और एक पाइल्स की टेस्टिंग की थी। इसके अलावा ब्रिज में लगाए जाने वाले 1200 पैनल बनाए थे। इसके बदले में कॉर्पोरेशन ने ठेकेदार को 18 लाख का भुगतान किया। शेष भुगतान बाकी है। इसके अलावा रेलवे को प्लानिंग एण्ड एस्टीमेशन चार्ज (पी एण्ड ई) के तहत ड्राइंग के लिए 7.88 लाख रूपए का भुगतान किया है।
भेजी पाक्षिक रिपोर्ट
जोधपुर उच्च न्यायालय ने 16 दिसम्बर को राज्य सरकार को आदेश दिए थे कि ब्रिज निर्माण कार्य की शुरूआत एक जनवरी 2011 से मानी जाएगी। प्रत्येक पाक्षिक प्रगति रिपोर्ट भेजनी होगी। अगली सुनवाई दो मार्च को होगी। कॉर्पोरेशन ने 16 जनवरी को कोर्ट में पाक्षिक प्रगति रिपोर्ट भेज दी है। इसमें यही उल्लेख किया है कि पुराना ठेका विड्रो कर लिया है। नए सिरे से कार्य शुरू किया जाएगा।
इन्होंने कहा
रेलवे ओवरब्रिज का अब तक का ठेका निरस्त कर दिया है। ठेकेदार ने कोर्ट के आदेश के बाद काम करने से मना कर दिया था। अब पूरी तरह से नए सिरे से कार्य किया जाएगा। पूरे निर्माण कार्य की निविदा आमंत्रित करने की प्रकिया शुरू कर दी है, दो-चार दिन में निविदाएं आमंत्रित कर ली जाएगी।
-पी.एम.जैन, परियोजना निदेशक, आरएसआरडीसीसी, पाली
साभार - राजस्थान पत्रिका