सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Jan 2010, 23:19:02

पाली,जिले के सभी ग्रामीण डाकघर सूचना संचार तकनीक (आईसीटी) से शीघ्र ही जुड़ जाएंगे। इससे खाताधारकों की पहचान के लिए होने वाली परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी। आईसीटी में आदमी के अंगूठे का निशान दर्ज हो जाता है, जिससे आसानी से उसकी पहचान हो जाएगी। इससे दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि किसी के खाते से कोई दूसरा व्यक्ति राशि नहीं निकाल पाएगा। वर्तमान में पाली जिले में डाकघर के 218 ब्रांच ऑफिस एवं 54 सब ऑफिस है। राजस्थान के सभी डाकघर संभवत: वर्ष 2012 के अंत तक इस तकनीक से जुड़ जाएंगे।
शीघ्र शुरू करेंगे कई सुविधाएं : पत्रकार वार्ता में जयपुर के चीफ पीएमजी आरआरपी सिंह ने बताया कि डाकघर में शीघ्र ही नागरिकों के इंश्योरेंस के लिए कई पॉलिसियां शुरु करेंगे। इसके तहत डाकघर में अन्य इंश्योरेंस कंपनियों की तरह एजेंट भी नियुक्त किए जाएंगे, ताकि डाकघर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा नागरिकों का इंश्योरेंस हो सके। उन्होंने बताया कि डाकघर के माध्यम से लगभग 65 लाख अकाउंट सफलतापूर्वक चलाए जा रहे है तथा अभी तक इसमें एक भी शिकायत नहीं मिली है। इसके अलावा डाकघर के माध्यम से सभी पेंशनरों को सहायता राशि देने के लिए संंबंधित विभाग से बातचीत चल रही है।
किया निरीक्षण, दी हिदायत : इससे पहले शहर के प्रधान डाकघर का निरीक्षण चीफ पीएमजी आरआरपी सिंह के नेतृत्व में अजमेर के पीएमजी बीएन त्रिपाठी एवं जयपुर के बीडी एंड टेक्नोलॉजी विभाग के पीएमजी जी. बोयान ने किया।
निरीक्षण के दौरान सिंह ने डाकघर की व्यवस्था को देखते हुए सीलिंग का कार्य खिड़की के पास शिफ्ट करवाने, नियमित रूप से कम्प्यूटर मेंटन करने एवं कुर्सियों पर कवर शेष & पेज १५
लगवाने सहित प्रति सप्ताह कुर्सियों के कवर बदलवाने तथा डाकघर में पड़ी सभी खुले रैक स्टोर में भिजवाने निर्देश प्रधान डाकघर के डाक अधीक्षक आरएस शर्मा को दिए। सिंह ने यह भी कहा कि वे 15 मार्च के बाद कभी भी आकर वापस डाकघर की व्यवस्थाओं को देखेंगे।
इस दौरान सिंह ने डाककर्मियों से बात करते हुए उन्हें ज्यादा से ज्यादा बिजनेस लाने के लिए उत्साहित किया। उन्होंने कहा कि आप खुद ग्राहक को डाकघर की ओर से चलाई जा रही आरडी सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने सभी डाककर्मियों को कम्प्यूटर पर कार्य करने एवं इंटरनेट की जानकारी रखने के निर्देश दिए। जयपुर के चीफ पीएमजी सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को पाली पहुंची टीम करीब तीन घंटे तक यहां रुकी एवं डाकघर की व्यवस्थाओं को लेकर डाक अधीक्षक शर्मा से चर्चा की।
शीघ्र खुलेगा 'बिजनेस पॉस सेंटर
अगर आपके घर में किसी की शादी है और आपके पास समय कम है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप डाकघर में अपने मेहमानों की लिस्ट एवं उनका पता दें। डाककर्मी स्वयं शादी कार्ड पर टिकट लगाने से लेकर उसे आपके मेहमान के दरवाजे तक पहुंचाने का काम बखूबी करेंगे। यह सब संभव होगा 'बिजनेस पॉस सेंटर सुविधा के तहत। यह सुविधा संभवत: अगले 2 माह में शहर के प्रधान डाकघर में शुरू हो जाएगी।
कोर बैंकिंग का कार्य भी प्रगति पर
देश के सभी डाकघरों को कोर बैंकिंग सुविधा से जोडऩे का कार्य भी प्रगति पर चल रहा है। कोर बैंकिंग से जुडऩे के बाद डाकघर के खाताधारक को काफी सुविधा मिलेगी। साथ ही वह अपना पैसा देश के किसी भी डाकघर में बिना किसी परेशानी से निकाल सकेगा।
साभार - दैनिक भास्कर