सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Jan 2010, 23:20:54
कंकराज। मंगलवार को कान्हाजी सीरवी 105वर्ष का निधन हो गया। वे कुछ समय से अस्वस्थ्य थे। स्थानीय मुक्तिधाम पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। वे हीराजी, गेंदाजी व नारायणजी के पिता तथा रमेश के दादाजी थे।
साभार - पिपल्स समाचार इंदौर