सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 19 Jan 2010, 22:00:34

बिलाड़ा, संभाग में सर्वाधिक 13 करोड़ का कारोबार करने वाली बिलाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति की साधारण सभा में डेयरी सदस्यों में 11 लाख 31 हजार रुपए की राशि का बोनस लाभांश एवं दर-अंतर वितरण बुधवार को किया गया।
सर्वाधिक दूध देने वाले सदस्यों को भी इस अवसर पर श्रेष्ठ पुरस्कार बांटकर सदस्यों में प्रतिस्पद्र्धा के भाव बनाए गए। वर्ष 2009-10 के वित्तीय वर्ष में बिलाड़ा डेयरी ने 12 करोड़ 70 लाख की राशि का कारोबार कर 94 लाख 47 हजार रुपए का सकल लाभ कमाया तथा विभिन्न खातों में राशि के समायोजन पश्चात 12 लाख 54 हजार रुपए की राशि का शुद्ध लाभ अर्जित किया। डेयरी सदस्यों मे जो राशि बांटी गई। आमसभा में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही नगरपालिका अध्यक्ष दुर्गा देवी ने सभा में मौजूद सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि पश्चिमी राजस्थान की सर्वश्रेष्ठ डेयरी के रूप में इस डेयरी को सम्मान मिल रहा है। उसके पीछे आपकी मेहनत है। जोधपुर वरमूल डेयरी अध्यक्ष रामलाल विश्नरोई ने कहा कि आज संभाग में नंबर एक पर बिलाड़ा डेयरी का नाम आता है। बिलाड़ा डेयरी अध्यक्ष प्रेमाराम लेरचा ने सदस्यों को वार्षिक प्रतिवेदन के दौरान पिछले बैठक की पुष्टि की गई। इस अवसर पर वरमूल संघ के मैनेजिंग डायरेक्टर आर के त्रिशल, अमरसिंह जोधा, डॉ. तुलसा कंवर, सुजानसिंह चांदावत, फुसाराम राठौड़, भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष दुर्गाराम राठौड़, ढगलाराम सांगर, माधुसिंह चांदावत, अणदाराम राठौड़, धन्नाराम लालावत सहित कई लोग मौजूद रहे।
साभार - दैनिक भास्कर