सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 30 Jan 2010, 22:52:55
जैतारण,राज्य स्तर पर सम्मानित होने पर रविवार को उपखंड अधिकारी हरफूलसिंह यादव का ठाकरवास गांव में प्रधान मल्लाराम सीरवी, पालिकाध्यक्ष मदनलाल नाग, सरपंच कालूराम सीरवी, हरदेश रामावत, सुखदेव तिवारी सहित ग्रामीणों ने अभिनंदन किया।
बर. जैतारण उपखंड अधिकारी यादव के बर पहुंचने पर पंचायत समिति सदस्य बलवीरसिंह इंदा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने साफा पहनाकर अभिनंदन किया। इस दौरान तहसीलदार जस्साराम बेनीवाल, सरपंच दरियालाल विरायच, बिराटिया कलां सरपंच जसोदादेवी वैष्णव आदि उपस्थित थे।
साभार - दैनिक भास्कर