सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 19 Jan 2010, 22:01:06

बिलाड़ा, निकटवर्ती पिचियाक ग्राम की सरहद पर बिलाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में बुधवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान थानाधिकारी भंवरलाल सीरवी ने पुलिस कर्मचारियों को सार्वजनिक क्षेत्रों पर पोस्टर लगाकर आमजन में जागृति अभियान शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि उप-महानिरीक्षक पुलिस कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण के निर्देशन में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही शहर चौकी प्रभारी ज्ञानसिंह ईंदा ने पोस्टर चिपकाकर उनकी तरफ आमजन का ध्यान आकर्षित करने का अभियान चौकी से शुरू किया। इस मौके पर पवन कुमार, भगवान, समाजसेवी श्याम छीपा, अशोक सोनी सहित दर्जनों व्यक्ति शामिल थे।
साभार - दैनिक भास्कर