सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 23 Jan 2010, 01:20:02

बेंगलोर, श्री हरिरामजी (एडवोकेट) के सुपुत्र मिलनसार व प्रतिभा के धनी श्री महिपाल चौधरी हाम्बड़ (+91 9414288323) ने सी.ए. फाइनल की परिक्षा में उत्तीर्ण हुए है. मुलतः गिरादरा की ढ़ाणी के रहने वाले हैं व गत 30 वर्षों से आप पाली में ही रह रहे है सीरवी समाज डॉट कॉम की ओर से श्री महिपाल जी हार्दिक बधाई।