सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Result : 1231 - 1245 of 2179 Total 146 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Oct 2011, 12:10:06
पाली। मौसम में आए बदलाव का असर अब क्षेत्र की फिजाओं में देखने को मिल रहा है। मौसम में आए बदलाव के चलते दिन में गर्मी तो रात में हल्की ठंडक का अहसास होने लगा है। हालांकि तापमान में कोई विशेष गिरावट नहीं हुई।
रात में चलने वाले पंखों की गति कुछ धीमी हो गई है। कूलर व एसी भी देर रात बाद ठंडक का अहसास कराने लगे हैं।
ठंडक से बचाव के लिए लोगों को चद्दर इत्यादि का सहारा लेना पड़ रहा है।
दिन में सूरज की तपिश में कुछ कमी तो है, लेकिन औसत तापमान बरकरार है। तापमापी का ऊपर-नीचे हुआ पारा मौसम का मिजाज बता देता है। पिछले सप्ताह भर में शहर का अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री के बीच रहा है। वहीं न्..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Oct 2011, 12:04:26
कुक्षी, कुक्षी तहसील सीरवी समाज के अध्यक्ष पद का चुनाव कल 9 अक्टूबर 2011 को गाँव कोंनाडा में होंने जा रहा हे जिसमें सीरवी सन्देश के संपादक महेंद्रकुमार जी कापसी उपस्तिथ रहेंगे यह जानकारी कुक्षी पत्रकार संघ के तहसील अध्यक्ष तथा सीरवी समाज संगठन के मीडिया प्रभारी मुकेश जी गहलोत देहरी वालो ने दी हे
- कवि मुकेश मोलवा ( मुलेवा ) mukeshmolwa@gmail.com, 09893421103..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Oct 2011, 12:03:53
सिंघाना, तहसील मनावर, जिला धार , (M.P. ) सीरवी समाज के कर्तव्यशील समाजसेवी दिवंगत स्वर्गीय सीरवी श्री भूरेलालजी मुकाती ( परिहार ) भूतपूर्व जनपद सदस्य की स्मृति में मंगलवार ११ अक्टूबर, २०११ को नवदुर्गा महोत्सव समिति द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मलेन का आयोजन खेल परिषर मैदान पर किया जायेगा । जिसमे देश के प्रसिद्द कवि श्री वेदव्रत वाजपई वीररस लखनऊ उ.प., श्री बलवंत बल्लू हास्य ऋषभदेव राजस्थान , पंडित अशोक नागार हास्य शाजापुर , श्री धर्मेन्द्र सोनी हास्य कोटा राजस्थान, कवियत्री प्रेरणा ठाकरे शृंगार नीमच , कवि अतुल ज्वाला हास्य राऊ , कवियत्री सबीहा असद गीत गजल भोपाल , तथा कवि सम्मले..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Oct 2011, 10:10:13
जिले की सांस्कृतिक पहचान को सामने लाने का प्रयास
कार्तिक पूनम की चांदनी में बिखरेंगी सुर लहरियां, नाचेगा मन मयूर, मारवाड़-गोड़वाड़ की धरा, जीवन शैली व संस्कृति से रूबरू होंगे पर्यटक
भास्कर न्यूज, सादड़ी/पाली
मारवाड़ गोडवाड़ के लिए आगामी कार्तिक पूर्णमासी खास होगा। पूनम की स्वप्निल चांदनी में सुर लहरियां बिखरने को बेताब रहेंगी, तो प्रसिद्ध कलाकारों की थिरकन में मन मयूर थिरकने को मजबूर होगा। देशी-विदेशी पर्यटकों को पहली बार गोडवाड़-मारवाड़ की मेजबानी, धरा, जीवन शैली एवं संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा। इसके साथ लगातार तीन दिनों की सांस्कृतिक यात्रा की शुर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Oct 2011, 08:55:53
मारवाड़ जंक्शन ,कस्बे के नाथों का बास में गुरुवार की रात ‘एक शाम भैरुजी के नाम’ भजन संध्या आयोजित की गई। इसमें भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर उपस्थित जनों को भाव विभोर कर दिया।
भजन संध्या का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि विधायक केसाराम सीरवी ने कहा कि वर्तमान में भ्रष्टाचारी के रूप में रावण ने जन्म ले लिया है। इस भ्रष्टाचारी रावण का अंत जरूरी है। सरपंच मनोहर सिंह केशावत व मोहल्लेवासियों की मांग पर उन्होंने दो गलियों में सीसी ब्लॉक लगाने के लिए डेढ़ लाख रुपए देने की घोषणा की।
गायक ओमप्रकाश सोजत ने गणपति वंदना, म्हारा भैरुजी..., लटियाला भैरू..., रुणझुण आवे भ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 06 Oct 2011, 08:56:51
न्यूयॉर्क. दुनिया को आईफोन जैसा मोबाइल देने वाले ऐपल कंपनी के पूर्व सीईओ स्टीव जॉब्स अब इस दुनिया में नहीं हैं। वह 56 साल के थे। इसकी सूचना कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बुधवार की रात को दी। जॉब्स ने कैलिफॉर्निया में आखिरी सांसें लीं। जॉब्स 2004 से कैंसर के पीड़ित थे। 2009 में उनका लीवर भी बदला गया था।
अमेरिका के सिलिकन वैली के महारथियों में शुमार किए जाने वाले जॉब्स ने दुनिया को आईपॉड और आईफोन जैसे बेहतरीन तोहफे दिए। उन्होंने अगस्त में ऐपल कंपनी के सीईओ के पद से इस्तीफा दिया था। वर्तमान में टीम कुक कंपनी के सीईओ हैं। गौरतलब है कि ऐपल ने कल ही आईफोन का नया वर्जन आईफोन-4 एस क..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 06 Oct 2011, 08:10:10
देवली कलां । कस्बे के पंचायत प्रांगण में ‘कृषि ज्ञान एवं आदान अभियान’ के अंतर्गत क्षेत्र में कृषकों राहत पहुंचाने के लिए बुधवार को शिविर आयोजित हुआ। शिविर में हौज निर्माण की अनुदान राशि के तहत पचास हजार रुपए का चेक बगदाई पत्नी ओगडऱाम को दिया। साथ ही, किसानों को रबी फसल के किट वितरित किए गए। सहायक कृषि अधिकारी दुर्गाराम ने किसानों को उन्नत कृषि तकनीक, मृदा नमी संरक्षित करना, कम समय व कम पानी वाली फसल की किस्मों आदि की जानकारी दी। समारोह उप प्रधान राज कंवर की अध्यक्षता व रतनलाल सीरवी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी अजयपालसिंह, गोवर्धनलाल..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 05 Oct 2011, 18:25:41
बेंगलोर, बिलाड़ा श्री आई माताजी की वेबसाइट काफि समय से चल रही है । इस साइट श्री आई माताजी मंदिर, दीवानजी व अन्य विषयों पर रोचक जानकरी उपलब्ध करायी गई है आप भी एक नगर दौड़ाएं ....
http://aaimataji.com/index.html..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 05 Oct 2011, 11:13:14
प्रवीण चौधरी, ब्यावर
विचार आया कि हमारे समाज की एक बुराई यानि बिना श्रम और योग्यता के अपने आपको मात्र डींगे हांककर श्रेष्ट साबित कर जाजम का हक प्राप्त करने की प्रवृत्ति के कारण ही हमारे समाज का प्रबुद्व एवं शिक्षित वर्ग जाजम पर साथ बैठने से कतराता है।यह सत्य है कि पंचायती में जाजम के केन्द्र में और समारोह की अग्रिम पंक्ति में बैठकर अपने आपको समाज का महत्वपूर्ण व्यक्ति बताने की लालसा ही समाज में टांग-खिंचाई का सबसे बडा कारण हैं। यहीं टांग-खिंचाई आपसी वैर-वैमनस्य और समाज को खोखला करने का कार्य कर रही हैं। हकीकत तो यह है वर्तमान में समाज में जो उच्च शिक्षा प्राप्त व्यक्त..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 05 Oct 2011, 10:06:36
सोजत, प्रदेश कांग्रेस सचिव भीकाराम सीरवी का बुधवार को कांग्रेस भवन में सम्मान होगा। कांग्रेस कार्यालय मंत्री सज्जनसिंह चौहान ने बताया कि समारोह में शहर सहित क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सीरवी का बहुमान किया जाएगा।
साभार - दैनिक भास्कर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 05 Oct 2011, 10:06:03
पाली, अखिल भारतीय सीरवी समाज जागृति संस्था पाली के तत्वावधान में सीरवी समाज का 12वां प्रतिभावान सम्मान समारोह समाज के भामाशाह धन्नाराम गहलोत की ओर से बाली में आयोजित किया जाएगा। इस सम्मान समारोह के लिए संस्था की बैठक 6 नवंबर को बाली में रखी गई है। संस्था के सचिव हीराराम चौधरी ने बताया कि समाज की प्रतिभाएं अपनी अंकतालिका व योग्यता प्रमाण पत्र आईजी विद्यापीठ संस्थान, जवाली को 31 अक्टूबर तक भेज सकते हैं।
साभार - दैनिक भास्कर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 04 Oct 2011, 09:17:13
मोबाइल फोन की दुनिया में आज एक जोरदार धमाका होने वाला है। और यह धमाका होगा अमेरिका के छोटे से शहर कूपरटीनो में जहां दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी ऐप्पल का हेडक्वार्टर है। दरअसल खबर है कि आईफोन को बनाने वाली जानी मानी अमेरिकी कंपनी ऐप्पल आज बाजार में आईफोन 5 को लांच करने जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि ऐप्पल के नए सीईओ टिम कुक इस मोबाइल को लांच करेंगे।
आपको बता दें कि साल 2010 में जब कंपनी की तरफ से आईफोन 4 को लांच किया गया था तो शुरुआती तीन दिनों में इसके 17 लाख हैंडसेट बिक गए थे। ऐसे में कंपनी आईफोन 5 की भी जबरदस्त बिक्री की उम्मीद कर रही है।
कयास तो यह भी लगाए जा रहे हैं कि आईफोन 5 के..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 04 Oct 2011, 09:16:49
जोधपुर। अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के अंतरराष्ट्रीय संयोजक व राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नार्थ अमरीका (राना) कनाडा व कैलिफॉर्निया के मीडिया चेयरमैन प्रेम भंडारी ने गांधी जयंती पर प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहनसिंह को पत्र लिख कर राजस्थानी भाषा को संसद के शीतकालीन सत्र में ही संवैधानिक मान्यता दिलवाने की मांग की है। भंडारी ने गांधी जी का वक्तव्य याद दिलाते हुए पत्र में लिखा है कि देश और राजस्थान प्रदेश में गांधीवादी सरकार है और उन्हें गांधी जी के उन विचारों का सम्मान करना चाहिए, जिसमें उन्होंने बालक को शिक्षा मातृभाभाषा में ही देने पर जोर दिया था। उन्होंने ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 04 Oct 2011, 09:15:43
मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतले होंगे 25 फीट के, पुतलों के निर्माण का काम शुरू, भव्य आतिशबाजी भी होगी
बिलाड़ा,दशहरे पर इस बार बिलाड़ा में रावण का पुतला 35 फीट और मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतले 25-25 फीट के होंगे। नगरपालिका प्रशासन ने पुतले बनाने का काम शुरू करवा दिया है। रावण दहन के बाद भव्य आतिशबाजी का भी कार्यक्रम रखा गया है। कार्यवाहक ईओ पुरखाराम सीरवी ने बताया कि सीरवी मोतीसिंह स्टेडियम में रावण दहन का कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम को लेकर नगरपालिका ने स्टेडियम की सफाई शुरू करवा दी है। शनिवार को इन पुतलों को बनाने वाले कारीगर इनका ढांचा लेकर पहुंच गए और अब यहां इनको अंतिम रूप दिय..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 04 Oct 2011, 09:15:11
चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी को जेल भेजा
सोजत रोड, थाना क्षेत्र के मेलावास व मुसालिया गांव में गत दिनों चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर नकबजन गिरोह के तीन आरोपियों को सोमवार को स्थानीय पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। यह चोरियां अधिकतर प्रवासी सीरवियों के खाली पड़े मकानों में हूई थी। जहां से उन्हें तीन दिन के रिमांड पर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से चोरी किए गए माल की बरामदगी के प्रयास कर रही है।
इसी क्रम में पुलिस ने मुसालिया से चोरी किए गए जेवरात के खरीदार के आरोपी अशोक सोनी पुत्र कन्हैयालाल सोनी निवासी सियाट हाल निवास सोजत रोड क..