सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Oct 2011, 12:03:53
सिंघाना, तहसील मनावर, जिला धार , (M.P. ) सीरवी समाज के कर्तव्यशील समाजसेवी दिवंगत स्वर्गीय सीरवी श्री भूरेलालजी मुकाती ( परिहार ) भूतपूर्व जनपद सदस्य की स्मृति में मंगलवार ११ अक्टूबर, २०११ को नवदुर्गा महोत्सव समिति द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मलेन का आयोजन खेल परिषर मैदान पर किया जायेगा । जिसमे देश के प्रसिद्द कवि श्री वेदव्रत वाजपई वीररस लखनऊ उ.प., श्री बलवंत बल्लू हास्य ऋषभदेव राजस्थान , पंडित अशोक नागार हास्य शाजापुर , श्री धर्मेन्द्र सोनी हास्य कोटा राजस्थान, कवियत्री प्रेरणा ठाकरे शृंगार नीमच , कवि अतुल ज्वाला हास्य राऊ , कवियत्री सबीहा असद गीत गजल भोपाल , तथा कवि सम्मलेन के सूत्रधार सीरवी समाज के युवा कवि मुकेश मोलवा ( मुलेवा ) वीररस उपस्थित रहेगें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री श्रीमती रंजना बघेल रहेगी यह जानकारी समिति के अध्यक्ष भगवन मुकाती तथा भाजपा मंडल अद्यक्ष अशोक राठौड़ ने दी हे।
- कवि मुकेश मोलवा ( मुलेवा ) mukeshmolwa@gmail.com, 09893421103