सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 10 Oct 2011, 08:53:05

‘प्यारी लागे माताजी री चुंदड़ी...’
कंटालिया, श्रीनाथ गरबा मंडल के तत्वावधान में कस्बे के चमन चौराहा में ‘एक शाम जोग माया के नाम’ भजन संध्या आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीरवी समाज के धर्म गुरु दीवान माधोसिंह, सरपंच चुन्नीलाल माली व अध्यक्ष कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण तंवर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कलाकार बाबू सिंह कांकरोली ने गणपति वंदना के बाद ‘महाराज गजानंद आवो नी म्हारी सभा में......’, ‘प्यारी लागे माताजी री चुंदड़ी......’ आदि भजन प्रस्तुत किए। इसी क्रम में रतनराव के ‘मायड़ थारो पूत कठे ....... ’ गीत पर श्रद्धालु झूम उठे, जिस पर ममता दया ने आकर्षण नृत्य की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए सीरवी समाज के धर्मगुरु माधव सिंह दीवान ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को मानव धर्म का पालन करना चाहिए। सृष्टि धर्म पर ही टिकी हुई है। यदि धर्म व सृष्टि है तो मानव जीवन है।