सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 06 Oct 2011, 08:56:51

न्यूयॉर्क. दुनिया को आईफोन जैसा मोबाइल देने वाले ऐपल कंपनी के पूर्व सीईओ स्टीव जॉब्स अब इस दुनिया में नहीं हैं। वह 56 साल के थे। इसकी सूचना कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बुधवार की रात को दी। जॉब्स ने कैलिफॉर्निया में आखिरी सांसें लीं। जॉब्स 2004 से कैंसर के पीड़ित थे। 2009 में उनका लीवर भी बदला गया था।
अमेरिका के सिलिकन वैली के महारथियों में शुमार किए जाने वाले जॉब्स ने दुनिया को आईपॉड और आईफोन जैसे बेहतरीन तोहफे दिए। उन्होंने अगस्त में ऐपल कंपनी के सीईओ के पद से इस्तीफा दिया था। वर्तमान में टीम कुक कंपनी के सीईओ हैं। गौरतलब है कि ऐपल ने कल ही आईफोन का नया वर्जन आईफोन-4 एस को लॉन्च किया था।
शून्य से शिखर तक
ग्लोबल आईटी वर्ल्ड में स्टीव की पहचान जिद्दी, टेक्नोप्रिनर की है, लेकिन स्टीव ने जैसे अकेले अपनी मंजिल तलाश की और उसकी राहों को तराशा, वह बेमिसाल है..
निजी जीवन

http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2011/10/111006_apple_jobs_ms.shtml