सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 09 Oct 2011, 10:29:07

बड़वानी. गांधी जयंती से प्रारंभ "हेलो डीएम" सुविधा पर शुक्रवार को 10 लोगों ने अपनी समस्या मोबाइल व फोन पर कलेक्टर को बताई । उल्लेखनीय है कि हेलो डीएम सुविधा के तहत आमजनों की समस्या सुनने के लिए सार्वजनिक अवकाश के दिनों को छोड़कर शेष दिनों के लिए कलेक्टोरेट में दो फोन लगाए गए हैं । फोन नम्बर 07290-224999 पर प्रात: 10 से दोपहर 12 बजे तक पदस्थ कर्मी समस्या, शिकायत को दर्ज करते हैं व इसकी सूची बनाकर कलेक्टर को प्रस्तुत करते हैं, जबकि मोबाइल 94074-72888 पर दोपहर 12 से 1 बजे तक कलेक्टर स्वयं शिकायत का निवारण करती हैं।
साभार - पत्रिका