सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Oct 2011, 08:55:53

मारवाड़ जंक्शन ,कस्बे के नाथों का बास में गुरुवार की रात ‘एक शाम भैरुजी के नाम’ भजन संध्या आयोजित की गई। इसमें भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर उपस्थित जनों को भाव विभोर कर दिया। 
भजन संध्या का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि विधायक केसाराम सीरवी ने कहा कि वर्तमान में भ्रष्टाचारी के रूप में रावण ने जन्म ले लिया है। इस भ्रष्टाचारी रावण का अंत जरूरी है। सरपंच मनोहर सिंह केशावत व मोहल्लेवासियों की मांग पर उन्होंने दो गलियों में सीसी ब्लॉक लगाने के लिए डेढ़ लाख रुपए देने की घोषणा की। 
गायक ओमप्रकाश सोजत ने गणपति वंदना, म्हारा भैरुजी..., लटियाला भैरू..., रुणझुण आवे भैरु... आदि भजन प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। भजन संध्या में सरपंच मनोहर सिंह केशावत, निसार खां, भामाशाह भागचंद सोनी, महावीर शर्मा, दिनेश देवड़ा, बाबूलाल, किशन माली, शंकरलाल, चैनाराम, पारस, अमराराम प्रजापत, वीरेंद्र सिंह, अशोक, घनश्याम आदि ने भागीदारी की। भजन संध्या के पूर्व भैरुजी की प्रतिमा की विधायक सीरवी ने पूजा-अर्चना की। भजन संध्या को सरपंच केशावत ने भी संबोधित किया। आयोजन कमेटी के दिनेश देवड़ा एवं निसार खां ने बताया कि शुक्रवार को महाप्रसादी का आयोजन किया गया। 
मेले में उमड़े श्रद्धालु : तखतगढ़ । फालना रोड पर स्थित मंडोर भैरूजी मंदिर परिसर में दो दिवसीय मेले का आगाज भक्ति संध्या के साथ हुआ। शुक्रवार सवेरे मुख्य बाजार से होते हुए मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में श्रद्धालु गुलाल व ढोल की थाप पर थिरकते मंदिर परिसर पहुंचे, जहां पर भक्तराज वीसाराम प्रजापत की अगुवाई में श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया।