सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Result : 1156 - 1170 of 2179 Total 146 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 01 Nov 2011, 11:09:14
जयपुर । प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलना शुरू हो गया है। सुबह और शाम को हल्की ठंड के साथ हीरात के तापमान में भी गिरावट शुरू हो गई है। प्रदेश में सोमवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान चूरू में 13 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, राजधानी के न्यूनतम तापमान में 0.1 डिग्री की गिरावट के साथ 15.6 डिग्री दर्ज किया गया। धौलपुर में दिन में धूप भी सहमी-सहमी सी रही जिससे लोगों को सर्दी का एहसास हुआ। कोटा में सर्द हवा का अहसास बढ़ने लगा है। गत तीन दिनों से तापमान में तो स्थिरता बरकरार है, लेकिन मौसम में ठंडक बढ़ती जा रही है। न्यूनतम तापमान 18 डिग्री से नीचे चल रहा है। तापमान में कमी और ठण्डक बढ़ने के साथ ही ग..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 01 Nov 2011, 11:08:42
अजमेर। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भी परीक्षार्थियों को कॉपी दिखाने पर सहमत हो गया है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुभाष गर्ग की अध्यक्षता में सोमवार को हुई प्रबंध मंडल की बैठक में कई निर्णय लिए गए। 2012 परीक्षा के ऑनलाइन फॉर्म भरने से चूके विद्यार्थियों को मौका दिया है। 1500 एवं 2000 रूपए पेनल्टी के साथ सरकारी या निजी स्कूल फॉर्म भर सकेंगे। पेनल्टी विद्यार्थियों से नहीं ली जाएगी, वसूली तो मान्यता रदद। कर्मचारियों को राज्य के अनुसार 3500 रू. के अतिरिक्त 2100 रू. बोनस और मिलेगा।
स्पेशल पे भी 160 से 525 रूपए तक बढ़ाई गई। चिकित्सा भत्ता 240 रूपए से बढ़ा 500 रूपए किया..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 01 Nov 2011, 11:08:16
बिलाड़ा मार्केटिंग कोऑपरेटिव सोसायटी के कार्यकारी अधिकारी राजूराम चौधरी ने बताया कि हमारे पास डीएपी, यूरिया व अन्य खाद का स्टॉक पर्याप्त मात्रा में है। हमारे पास लगभग 60 टन डीएपी का स्टॉक है। किसान जितनी खाद की मांग करता है, उसको प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि कीमतों में वृद्धि के कारण इस बार किसान कम ही डीएपी खरीद कर रहे हैं। वर्तमान में रबी की बुवाई शुरू हो गई है । तीस चालीस किसान रोज डीएपी की खरीद कर रहे हैं।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 01 Nov 2011, 11:07:48
जैतारण,जैतारण पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक प्रधान मल्लाराम सीरवी की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित हुई। बैठक में पानी, बिजली, विकास कार्यों, मुख्यमंत्री आवास योजना, जननी सुरक्षा योजना, निशुल्क दवा वितरण व्यवस्था, आंगनबाड़ी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में उपखंड अधिकारी सुनीता चौधरी, तहसीलदार हरेंद्रसिंह रावत, अधिकारियों, कर्मचारियों व सरपंचों ने भाग लिया।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 01 Nov 2011, 11:07:17
सोजत पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक संपन्न
सोजत,सोजत पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक प्रधान राजेश सिंह कच्छवाह की उपस्थिति में सोमवार को पंचायत समिति सभागार भवन में आयोजित की गई। जिसमें वर्ष 2012-13 की मनरेगा योजना के लिए 38 ग्राम पंचायतों का 33.90 करोड़ का बजट सदन में पारित किया गया। साथ ही बिजली व पानी के मुद्दे छाए रहे। सदन में विभिन्न पंचायतों के सरपंचों द्वारा इन दिनों लडखड़़ाई पेयजल आपूर्ति व बिजली व्यवस्था को सुधारने की मांग की गई। साथ ही गांवों में टूटी हुई सड़कों की दुर्दशा ठीक करने पर भी सदन में चर्चा की गई। बैठक में अधिकांश सरपंच पति उपस्थित रहे। बीडीओ प्रमोद ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 01 Nov 2011, 11:06:51
पाली,भाजपा ग्रामीण मंडल के कार्यकारिणी की घोषणा सोमवार को की गई। मंडल अध्यक्ष मांगीलाल सीरवी ने बताया कि जिलाध्यक्ष महेंद्र बोहरा के निर्देशानुसार कार्यकारिणी में 15 पदाधिकारी, 32 सदस्य व 26 विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए। मंडल में पारस ओड़ इंद्रा नगर व गणेशराम पटेल दयालपुरा को महामंत्री, भैराराम माली जवडिय़ा, प्रतापसिंह कुंपावत सोनाइमाझी, जोगाराम कुमावत टेवाली, हरिभाई पटेल रूपावास, किशोर रावल खैरवा, रघुनाथसिंह गुंदोज व प्यारीदेवी मीणा कानेलाव को उपाध्यक्ष, देवीसिंह राजपुरोहित भांवरी को कोषाध्यक्ष, अमराराम घांची भावनगर, पिंकी देवी गर्ग भांवरी, मंगलाराम प्रजापत केरल..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 01 Nov 2011, 11:06:23
पाली,पाली जिला प्रवासी संस्था की ओर से सांसद बद्रीराम जाखड़ को पत्र भेजकर जोधपुर से देहली वाया पाली होकर नई ट्रेन शुरू करवाने की मांग की है।
संस्था के महासचिव केवलचंद सोलंकी ने ज्ञापन में बताया है कि कई वर्षों से जिलेवासियों की ओर से पाली से दिल्ली वाया, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर व जयपुर होते हुए नई ट्रेन चलाने की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक आपकी ओर से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने बताया है कि सांसद की ओर से लोकसभा चुनावों में जनता को ट्रेन चलाने का विश्वास भी दिलाया था, चुनाव के बाद तीसरा रेल बजट आने वाला है, लेकिन लोगों की मांग पूरी नहीं हुई है।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 01 Nov 2011, 11:04:58
कंटालिया,सिरियारी थाना क्षेत्र के वोपारी गांव में रविवार की रात को चोरों ने आधा दर्जन मकानों को निशाना बनाते हुए वहां से सोने-चांदी के जेवरात, नकदी व कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।
उक्त सभी मकान काफी समय से बंद थे, जिनके मालिक व्यापार के सिलसिले में बाहर रहते है। उनके आने के बाद चोरी हुए सामान का ब्यौरा मिलेगा। सोमवार सुबह घटना का खुलासा होने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया है। पुलिस ने इलाके के संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ शुरू की है।
मंदिर को भी बनाया निशाना : वोपारी गांव में चोरों ने जुगराज सीरवी, कालूराम टेलर, मोहनलाल घांची, मांगीलाल वैष्णव, चमन नाथ तथा चौथा राम सीरवी क..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 31 Oct 2011, 17:25:44
जयपुर.जयपुर की बसावट के 284 साल बाद यह पहला अवसर होगा, जब शहर के प्रमुख बाजारों में एकरूपता लाने का कोई बड़ा प्रयास किया जा रहा है। 90 डिग्री के कोण में कटे यहां के सभी प्रमुख बाजारों के फसाड हवामहल जैसे गुलाबी रंग में रंगे नजर आएंगे।
इसके लिए 15 नवंबर से चारदीवारी के सभी प्रमुख बाजारों के फसाड की मरम्मत का कार्य शुरू होगा। आमेर डवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से यह पहल गवर्नमेंट ऑफ इंडिया से मंजूर हुए 11.70 करोड़ रुपए की मदद से की जा रही है। अगली दिवाली तक इस कार्य को पूरा करने की तैयारी की जा रही है।
इसमें बाजारों के बरामदे और प्राइवेट मकानों के फसाड की मरम्मत होगी, भले ही वे कितनी ही मं..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 31 Oct 2011, 14:47:49
नारलाई. निकटवर्ती आना ग्राम के राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय के प्रवेश द्वार का लोकार्पण 3 सितम्बर2011 को आना सरपंच फूलीदेवी चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। आना ग्राम के राजकीय आयुर्वेद औषधालय में कोटड़ी निवासी सुरेश कुमार पुत्र हंसाराम सीरवी ने अपनी दादी की स्मृति में स्व. एजी बाई पत्नी रामाजी प्रवेशद्वार का निर्माण करवाया है। शनिवार को एक समारोह में भामाशाह सुरेश कुमार सीरवी सहित कोटड़ी सरपंच हिम्मताराम जाट, आना सरपंच फूलीदेवी चौधरी ने आयुर्वेदिक औषधालय के प्रवेश द्वार का लोकार्पण किया। आना ग्राम के सरपंच व बंशीलाल ने औषधालय में छत पंखे, सुरेश कुमार सीरवी ने बिजली कन..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 31 Oct 2011, 10:27:22
..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 31 Oct 2011, 10:25:39
बेंगलोर, सीरवी सेवा मण्डल (रजि.), मुन्बई द्वारा निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर सुमेरपुर में आगामी 4 व 5 नवम्बर आयोजीत किया गया है। श्री रामलालजी ने सीरवीसमाज डॉट कॉम को बताया कि सीरवी सेवा मण्डल (रजि.), मुन्बई समय समय पर समाज सेवा के लिए राजस्थान के अलग - अलग क्षैत्रों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर गत कई वर्षों से लगा रहे है। श्री नरसिंगरामजी थाना वालों का इस संस्था को बखुबी आगें बढ़ा रहे हैं।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 31 Oct 2011, 10:24:59
बड़वानी। इस समय में आम आदमी पसोपेश में जीवन यापन कर रहा है, क्योंकि हर घड़ी मौसम अपना रूख बदल रहा है। कभी ठंड कभी गर्मी ने सबको परेशान कर रखा है। इस मौसम के कारण जहां एक ओर आम आदमी परेशान है, वहीं इस मौसम से अस्पतालों में भीड़ भी दिखाई दे रही है। प्रत्येक दूसरा व्यक्ति सर्दी खांसी से पीडित है।
इस साल बादलों ने अपना कमाल दिखाया और अच्छी बारिश हुई, वहीं इसी बात से अंदाजा लगाया जा रहा है कि ठंड भी ज्यादा गिरेगी, लेकिन जैसे-जैसे ठंड का मौसम आता जा रहा है, इस जाने वाली गर्मी से लोगों के हाल बेहाल हो गए है। दिन में तेज गर्मी व शाम के समय ठंड के हलके झोंके हवा के रूप में चलने लगते हैं, जो ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 31 Oct 2011, 10:24:20
बिलाड़ा,बिजली की लगातार हो रही कटौती इस बार किसानों के लिए बैरन साबित हो रही है। कई महीनों से लगातार हो रही बिजली की कटौती के कारण रबी की बुवाई प्रभावित हो रही है। पहले तो मौसम साफ नहीं हुआ। जब मौसम साफ हुआ तो बिजली की कटौती से किसानों की परेशानी बढ़ गई। लगातार हो रही बिजली कटौती के कारण इस बार कपास की फसल परवान नहीं चढ़ पाई। कपास को पूरी तरह से लेने के लिए किसान उसके सूखने का इंतजार कर रहे हैं। रबी की बुवाई अब तक 10 से 15 प्रतिशत क्षेत्र में ही हो पाई है।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 31 Oct 2011, 10:24:00
पाली,जिले में पेयजल व सिंचाई के लिए क्षमता से अधिक भूजल जल दोहन से भूजल स्तर गिरता जा रहा है। इसके परिणाम स्वरूप पानी की क्वालिटी में भी गिरावट आ रही है। पिछले दो वर्षों में अच्छी बारिश के बाद भूजल स्तर में सुधार तो हुआ, लेकिन दोहन के कारण क्वालिटी में सुधार नहीं हुआ है। जिले की दस पंचायत समितियों में १२६३०.८४ वर्ग किलोमीटर भूजल क्षेत्र में से १०२५१.२५ वर्ग किलोमीटर क्षेत्र ही पानी की क्वालिटी और मात्रा के लिहाज से बेहतर है। शेष 2379.59 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र के भूजल की क्वालिटी खराब होने के साथ मात्रा भी कम है। जो पानी उपलब्ध है उसकी क्वालिटी भी लगातार दोहन से बिगड़ती जा रही ह..