सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 01 Nov 2011, 11:07:17

सोजत पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक संपन्न
सोजत,सोजत पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक प्रधान राजेश सिंह कच्छवाह की उपस्थिति में सोमवार को पंचायत समिति सभागार भवन में आयोजित की गई। जिसमें वर्ष 2012-13 की मनरेगा योजना के लिए 38 ग्राम पंचायतों का 33.90 करोड़ का बजट सदन में पारित किया गया। साथ ही बिजली व पानी के मुद्दे छाए रहे। सदन में विभिन्न पंचायतों के सरपंचों द्वारा इन दिनों लडखड़़ाई पेयजल आपूर्ति व बिजली व्यवस्था को सुधारने की मांग की गई। साथ ही गांवों में टूटी हुई सड़कों की दुर्दशा ठीक करने पर भी सदन में चर्चा की गई। बैठक में अधिकांश सरपंच पति उपस्थित रहे। बीडीओ प्रमोद दवे ने पिछली बैठक की कार्यवाही का ब्यौरा पेश कर प्रगति रिपोर्ट से सदन को अवगत कराया। साथ ही मगरा क्षेत्र के सरपंचों ने अपनी पंचायतों को मगरा क्षेत्र विकास योजना में सम्मिलित नहीं करने पर रोष प्रकट करते हुए उन्हें इस योजना के तहत जोडऩे की मांग की। इस मौके नेता प्रतिपक्ष गिरवरसिंह राठौड़, सरपंच परमेश्वर खत्री, हीरा राम सीरवी, कानाराम सीरवी, पूरणसिंह चौहान, इंदर सिंह रावत, पंचायत समिति सदस्य नवरतनमल शर्मा, बीओ चंपालाल पंवार, बीसीएमओ जस्सा राम चौधरी, पीएमओ के आर निमेल, पीएचईडी एईएन राजेंद्र पुरोहित, जेईएन नरेगा भीकाराम सीरवी सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।