सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 02 Nov 2011, 09:44:49
देवली कलां,कुशालपुरा थाना क्षेत्र के देवली कलां कस्बे में सोमवार रात को चोरों ने मादावतों के मोहल्ले में पांच मकान, मुख्य बाजार में एक मकान व जैन मंदिर के ताले तोड़ सोने-चांदी के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। उक्त सभी मकान काफी समय से बंद थे। इनके मालिक व्यापार के सिलसिले में बैंगलुरु व हैदराबाद में रहते हैं। चोरी हुए सामान का पूर्ण ब्यौरा मकान मालिकों आने के बाद ही मिल पाएगा। मंगलवार सुबह घटना का खुलासा होने पर पाली एडिशनल एसपी प्रसन्न खमेसरा, जैतारण डिप्टी केसी यादव, सीआई कैलाशचंद व थानेदार कन्हैयालाल मेघवाल घटनास्थल पर पहुंचे और सभी मकानों का मौका-मुआयना किया। पाली से डॉग स्क्वायड भी यहां पहुंचा। पुलिस ने क्षेत्र में संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू की है।