सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 02 Nov 2011, 18:26:51

उज्जैन, अखिल भारतीय सीरवी समाज ट्रस्ट उज्जैन का दो दिवसिय अर्धवार्षिक सम्मेलन 9-10 नवम्बर 2011 को योग माया नवदूर्गा मंदिर उज्जैन में आयोजित किया जायेगा। सम्मेलन में पुरी योजना का अन्तिम रूप से क्रियान्वयन पुजन्य गूरूदेव श्रीमान रावतसिंहजी बिढुडा के पावन सानिध्य होगा। विशेष अतिथी के रूप में देश भर से समाजसेवियों की उपस्थिति में किया जायेगा।
विशेष अतिथी श्री चेनारामजी परमार पूर्व अध्यक्ष मुम्बई, श्री भुरारामजी परिहार महासचिव जौधपुर, श्री महेन्द्र कोटवाल सीरवी संदेश संपादक कापसी, मोहन भायल अजन्दा, रामचन्द्र गेहलोत, पूर्व अध्यक्ष रतागढ खेडा, मांगीलाल गेहलोत पूर्वउपाध्यक्ष किशनगढ, श्री बाबूलालजी मुलेवा जिला अध्यक्ष पेटलावद, श्री भगवानजी चौधरी जिला अध्यक्ष बडवानी, श्री पृथ्वीसिंहजी सोलंकी अध्यक्ष महेश्वर ट्रस्ट, श्री नेनारामजी चौधरी म.स. अध्यक्ष पुणे, श्री कानारामजी चोयल सीरवी संदेश ट्रस्ट अध्यक्ष जोधपुर, डॉ.आर.एस.चौहान पूर्व सचिव उज्जैन, श्री उदन कुमारजी भायल कुक्षी, श्री जगदीशजी परमार पूर्व अध्यक्ष बालौदा माझी, श्री बाबूलालजी चौधरी धुलेट, श्री कानालालजी जमादारी अध्यक्ष दलपुरा, श्री विजयसिंहजी गेहलोत अध्यक्ष इन्दौर, श्री प्रेमचन्द्रजी कोटवाल भोपाल
कार्यक्रम की रूपरेखा
अर्धवार्षिक बैठक - बुधवार, 9 नवम्बर 2011, रात्रि 8 बजे
वर्ष 2010 - 11 की आडिट रिपोर्ट प्रस्तुत करना एवं वर्ष 2011 - 12 का अर्धवार्षिक हिसाब प्रस्तुत करना।
स्वागत समारोह पु. पिरोसा एवं समस्त अतिथिगण का गुरूवार, 10 नवम्बर, सुबह 9 बजे।
प्रस्तावित योजना का स्थल मुआयना कर एवं नक्शे पर विचार विमर्श कर पूरी योजना का क्रियान्वयन कर मूर्तरूप देना।
मंदिर संचालन एवं प्रस्तावित नव निर्माण के लिए धन राशि एकत्रित करने हेतु योजना बनाना।
वैशाख पूर्णिमा (वर्ष 2012) पर आयोजित होने शत-चण्डी महायज्ञ के पंच कुण्ड पर बैठने की बोली लगाई जावेगी।
निर्माण समिति का गठन किया जावेगा।
- खेमराजजी बर्फा, कुक्षी मो.09993070586