सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 01 Nov 2011, 11:08:42
अजमेर। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भी परीक्षार्थियों को कॉपी दिखाने पर सहमत हो गया है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुभाष गर्ग की अध्यक्षता में सोमवार को हुई प्रबंध मंडल की बैठक में कई निर्णय लिए गए। 2012 परीक्षा के ऑनलाइन फॉर्म भरने से चूके विद्यार्थियों को मौका दिया है। 1500 एवं 2000 रूपए पेनल्टी के साथ सरकारी या निजी स्कूल फॉर्म भर सकेंगे। पेनल्टी विद्यार्थियों से नहीं ली जाएगी, वसूली तो मान्यता रदद। कर्मचारियों को राज्य के अनुसार 3500 रू. के अतिरिक्त 2100 रू. बोनस और मिलेगा।
स्पेशल पे भी 160 से 525 रूपए तक बढ़ाई गई। चिकित्सा भत्ता 240 रूपए से बढ़ा 500 रूपए किया। 15.20 सालों से कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को भी तोहफा। बोर्ड में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की 80 रिक्तियों में 30 पद पूर्व में कार्यरत दैनिक वेतन भोगियों से भरे जाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा। शेष 50 पद खुली भर्ती से भरे जाएंगे।
बोर्ड के कार्यालय सहायक अब सहायक अनुभाग अधिकारी कहलाएंगे।
शिक्षाकर्मी बोर्ड के 25 अधिशेष कर्मचारियों को बोर्ड में समायोजित करने से इनकार। उत्तर पुस्तिका दिखाने की प्रक्रिया और खर्च आदी तय करने के लिए कमेटी गठित कर दी गई है, जो एक माह में रिपोर्ट देगी।