सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 01 Nov 2011, 17:34:57
ऑनलाइन वीडियो सर्विस यू ट्यूब अब टीवी के लिए चैलेंज बन रही है। इन चैनलों की प्रोग्रामिंग के लिए यूट्यूब वाल स्ट्रीट जर्नल और ऑनलाइन मैगजीन स्लेट के साथ-साथ दूसरे वेंचर से पार्टनरशिप भी कर रहा है। यह सभी चैनल अगले वर्ष तक लॉन्च कर दिए जाएंगे और सभी पर चौबीस घंटे प्रसारण होगा। गौरतलब है कि हाल ही में गूगल ने भी गूगल टीवी लॉन्च करने की घोषणा की थी।
इस तरह से इंटरनेट मार्केट में ऑनलाइन टीवी का बाजार बढ़ता ही जा रहा है। यूट्यूब जिन चैनलों को लॉन्च कर रहा है उनमें सभी अमेरिकन चैनल ही हैं, लेकिन जिस तरह से भारत में इंटरनेट अपने पैर पसार है उससे जल्द ही भारतीय बाजार के भी इस प्रतिस्पर्धा में शामिल होने से इनकार नहीं किया जा सकता। और ऐसे में जब 24 घंटे इंटरनेट कनेक्टिविटी बढ़ने और टैबलेट जैसी डिवाइस का चलन बढ़ रहा है तब जाहिर है लोग ऑनलाइन टीवी देखना पसंद करेंगे।