सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Result : 1066 - 1080 of 2175 Total 145 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Dec 2011, 12:19:13
जैतारण. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवरिया में शनिवार को भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य भंवरलाल पुरोहित ने बताया कि सुगालिया के भामाशाह लाबूराम बर्फा द्वारा विद्यालय में हॉल का जीर्णोद्धार व बरामदा आदि बनाने की घोषणा करने पर विद्यालय विकास समिति के तेजाराम ने स्वागत कर सम्मान किया। इस मौके पर ओमदत्त सीरवी, महेंद्र कुमार, भगवती प्रसाद, राधेश्याम जोशी, देवाराम, दुर्गाराम चौहान व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
साभार - पत्रिका..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Dec 2011, 12:18:41
आगेवा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या तीन पर शनिवार को महिला बाल विकास परियोजना द्वारा जारी गर्भवती महिलाओं की गोद भराई योजना के तहत शनिवार को केंद्र पर गोद भराई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान केंद्र की कार्यकर्ता सरिता वैष्णव ने गर्भवती महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहकर परियोजना द्वारा उनके उत्थान के बारे में बताया।
साभार - पत्रिका..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Dec 2011, 12:18:04
पाली राजकीय बांगड़ महाविद्यालय पाली स्थित वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र में सत्रांक परीक्षाएं 21 दिसंबर से प्रारंभ होंगी। समन्वयक प्रो.डीआर जॉनसन ने बताया कि यह परीक्षाएं बीएपी, बीसीपी, बीएसपी, स्नातक एवं स्नातकोत्तर कला, वाणिज्य, विज्ञान व समस्त डिप्लोमा कोर्स एवं प्रमाण पत्र कोर्स की परीक्षाएं शुरू होंगी। उन्होंने बताया कि जिन परीक्षार्थियों को अभी तक प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं हुए हैं वे अध्ययन केंद्र में सुबह 11 से 2 बजे तक संपर्क कर अस्थाई प्रवेश पत्र बनवा सकते हैं। प्रवेश पत्र के अभाव में किसी भी हालत में परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Dec 2011, 12:17:09
जैतारण. रेलवे विभाग काश्तकारों को अवाप्त भूमि की मुआवजा राशि के चैकों का वितरण 20 से 24 दिसंबर तक विभिन्न स्थानों पर करेगा। रेलवे फ्रेट कॉरिडोर के वरिष्ठ अधिशाषी इंजीनियर अजमेर के शैलेंद्र कुमार जैन ने बताया कि जैतारण व रायपुर तहसील क्षेत्र के किसानों को ग्राम पंचायत मुख्यालय बर तथा सेंदड़ा में वितरित की जाएगी। साभार - पत्रिका
रेलवे फेट कोरीडोर के बकायादारों मिलेगा मुआवजा
जैतारण। रेलवे फेट कोरीडोर के मुआवजा प्राप्त करने से वंचित रहे लोगों को आने वाले दिनों में रेलवे के द्वारा पंचायतवार मुआवजा देने के लिए शिविर आयोजित करके नियमनुसार मुआवजा राशि वितरण की जाएगी। इ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Dec 2011, 12:16:36
बिराटीया खुर्द, (रायपुर मारवाड़), ग्राम सेवा सहकारी समिति बिराटीया खुर्द के सहायक व्यवस्थापक हनुमानराम देवासी के अनुसार अध्यक्ष पद पर हीरालाल पुत्र मोतीराम सीरवी तथा उपाध्यक्ष पद पर भूंडाराम पुत्र लाबुराम गुर्जर का निर्विरोध निर्वाचन हुआ।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Dec 2011, 12:15:57
रायपुर मारवाड़, ग्राम सेवा सहकारी समिति में भंवरलाल गहलोत, फारूख मोहम्मद कुरैशी, रामसुख माली, तुलसीराम माली, गोपालसिंह रावत, भगवान राम रेगर, शंकरलाल माली, और श्रीमती लक्ष्मी देवी सीरवी को संचालक मंडल का सदस्य चुना गया। चुनाव मतदान अधिकारी राजेन्द्र सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Dec 2011, 12:15:23
अटपड़ा,(रायपुर मारवाड़), अटपड़ा ग्राम अध्यक्ष पद पर मोहनलाल व उपाध्यक्ष पद पर उद्योगपति अमित सिंह कच्छवाह चुने गये। वहीं मंडला सहकारी समिति अध्यक्ष पद पर पूनम सिंह राजपुरोहित व उपाध्यक्ष पद पर लुंबाराम जाट ने बाजी मारी।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Dec 2011, 12:14:40
सुरायता, (सोजत) सुरायता ग्राम सेवा सहकारी के चुनाव में नेनाराम सीरवी को अध्यक्ष व सुखदेव चौकीदार को उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। निर्वाचन अधिकारी अर्जुनसिंह चारण द्वारा व्यवस्थापक नरेश कुमार लौहार व सह व्यवस्थापक जबरसिंह के सहयोग से चुनाव प्रक्रिया समाप्त करवाई। इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के अलावा केशर कंवर, सगाराम घांची, भीकाराम चौधरी, श्रीमती कमला लौहार, गुलाब खां, भगवतीलाल ब्राह्मण, हीरालाल प्रजापत व जसराज जाट को सदस्य मनो नित किया गया। सभी सदस्यों का चुनाव निर्विरोध किया गया।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Dec 2011, 12:14:00
देवली कलां (रायपुर मारवाड़), । कस्बे में ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव आपसी समझाइश के बाद निर्विरोध संपन्न हुए। अध्यक्ष के लिए एक व उपाध्यक्ष के लिए तीन फार्म भरे गए। संचालक मंडल के सदस्यों, गायडऱाम, सुभाष भंडारी, दूदाराम जाट, गजेंद्रसिंह, सुरेश गिरी आदि ग्रामीणों की समझाइश पर दो सदस्यों ने फार्म वापस ले लिए। ग्रामीणों ने अध्यक्ष जेठाराम व उपाध्यक्ष ओमप्रकाश चुन लिया। जबकि संचालक मंडल सदस्य रमेश सीरवी, श्रवणसिंह, पूनाराम, नारायणलाल, मोहनलाल व उमादेवी सीरवी को बनाया गया।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Dec 2011, 12:12:57
सियाट, ( सोजत ) सियाट ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. के चुनाव में मांगीलाल सोलंकी अध्यक्ष चुने गए। निर्वाचन अधिकारी शिवपुरी गोस्वामी एवं समिति व्यवस्थापक भोलाराम राठौड़ ने बताया कि उपाध्यक्ष पद पर फाऊलाल लौहार, संचालक पद पर हुसैन खां, देवाराम सोलंकी, हिमताराम सीरवी, विरमाराम सीरवी, पुनाराम चोयल, दाकुदेवी सीरवी, सत्यनारायण शर्मा निर्विरोध चुने गए।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Dec 2011, 12:12:19
खोखरा,(सोजत) खोखरा में संपन्न हुए ग्राम सेवा सहकारी समिति के चुनावों में विधायक संजना आगरी की उपस्थिति में भाजपा के भंवरसिंह जैतावत अध्यक्ष तथा जिला परिषद सदस्य ताराराम सीरवी उपाध्यक्ष चुने गए।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Dec 2011, 12:11:53
बगड़ीनगर । कस्बे में ग्राम सेवा सहकारी समिति बगड़ी नगर के संचालक मंडल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सदस्यों के चुनाव शनिवार को निर्विरोध संपन्न हुए। जिसमें सामान्य वर्ग के बालूराम सीरवी दूसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष पद पर चुने गये। निर्वाचन अधिकारी मोहनलाल चौधरी ने बताया कि सामान्य वर्ग के मनोहरलाल घांची को निर्विरोध उपाध्यक्ष घोषित किया गया। सदस्य पद पर सोहनलाल देवासी, दिलीप पंचारिया, रेवतराम गुर्जर, ढगला राम बालेटिया, लक्ष्मणराम सीरवी, मांगीलाल सीरवी, जेठाराम सीरवी का निर्विरोध चुनाव हुआ। इस अवसर पर समिति के व्यवस्थापक मांगीलाल सीरवी, सहायक नारायण चौधरी, गैनाराम ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Dec 2011, 12:11:29
लिलांबा (रायपुर मारवाड़), ग्राम सेवा सहकारी समिति लिलांबा के व्यवस्थापक नंदसिंह चूंडावत के अनुसार अध्यक्ष पद पर लाबुराम पुत्र चंदाराम सीरवी तथा उपाध्यक्ष पद पर शंकरसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपूत का निर्विरोध निर्वाचन हुआ।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Dec 2011, 12:10:56
झूंठा (रायपुर मारवाड़), ग्राम सेवा सहकारी समिति झूंठा के व्यवस्थापक दलासिंह चौहान के अनुसार अध्यक्ष पद पर गीदाराम पुत्र नरिंगराम सीरवी तथा उपाध्यक्ष पद पर मांगीलाल पुत्र मुकनाराम पटेल का निर्विरोध निर्वाचन हुआ।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Dec 2011, 12:10:24
कुशालपुरा(रायपुर मारवाड़), ग्राम सेवा सहकारी समिति कुशालपुरा के सहायक व्यवस्थापक सत्यनारायण शर्मा के अनुसार अध्यक्ष पद पर नारायणलाल सीरवी पुत्र नन्दाराम सीरवी एवं उपाध्यक्ष पद पर अमरनाथ पुत्र भंवर नाथ का निर्वाचन निर्विरोध हुआ।..