सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 20 Dec 2011, 21:08:17
नई दिल्लीः अगर आपके पास मोबाइल ऑपरेटर कंपनी वोडाफोन का नंबर है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। कंपनी ने एक घोषणा में कहा है कि वह उन सभी नंबरों को निष्क्रिय कर देगी जिनसे पिछले दो महीनों में कोई वायस कॉल, एसएमएस और डाटा वगैरह का आदान प्रदान नहीं हुआ है। यानी इनसे कोई फोन नहीं हुआ या एसएमएस वगैरह नहीं किए गए।
दरअसल डॉट ने देश में मोबाइल फोनों के नंबरों की भारी कमी के कारण नए नंबर दिए जाने के बारे में कड़े नियम बनाए हैं। अब टेलीकॉम ऑपरेटरों को कम मोबाइल नंबर मिलेंगे यानी उनके पास नंबरों की कमी रहेगी। डॉट के इन कड़े नियमों के कारण वोडाफोन ने यह कदम उठाया है।
अब वोडाफोन उन तमाम नंबर धारकों को नोटिस जारी करेगी जिनके नंबर 60 दिनों से निष्क्रिय पड़े हुए हैं। इसके लिए अब हजारों लोगों को एसएमएस भेजे जाएंगे। देख लीजिए कहीं इनमें आपका भी नंबर तो नहीं है।
साभार - दैनिक भास्कर