सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 20 Dec 2011, 18:32:58
बिलाड़ा,सफलता का कोई संयोग नहीं होता। यह व्यक्ति द्वारा निरंतर प्रयास करने पर मिलती है। जो लोग प्रयास करते और कर्म किए जाते हैं, उन्हीं को सफलता का प्रसाद मिलता है। यह विचार संत भवानी नाथ महाराज ने सोमवार को उदलियावास देवरा में संत रामनाथ महाराज बरसी महोत्सव में व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि सफलता के शिखर पर चढऩे से पहले कई असफलता का सामना करना पड़ता है। हर कामयाबी के पीछे नाकामियों का लंबा इतिहास जुड़ा रहता है। नाकामयाब होना कोई गुनाह नहीं है। किस्मत उन्हीं लोगों का साथ देती है जो पुरुषार्थ करते हैं। बगैर परिश्रम किए कोई व्यक्ति भाग्य के सहारे सफलता प्राप्त नहीं कर सकता।
इससे पूर्व रामनाथ महाराज की समाधि को फूलों से सजाया गया। इस मौके पर समाधि का पूजन कर महाप्रसादी का आयोजन किया गया। रविवार शाम भजन संध्या का आयोजन किया गया था। समारोह में विधायक अर्जुनलाल गर्ग, राजूराम गुर्जर, उदलियावास सरपंच तेजाराम चौधरी, पंडित बालमुकन पारीक, हनुमानसिंह राठौड़ सहित कई लोग उपस्थित थे। समारोह में उदलियावास,खारिया मीठापुर, कलाउना, झांक, रामपुरिया, बिलाड़ा, पिचियाक, भावी, बेड़, पथ्वीपुरा, जैतारण, पाली, जोधपुर, बरना व बोरुंदा सहित कई क्षेत्रों से श्रद्धालु पहुंचे।
साभार - दैनिक भास्कर